ETV Bharat / city

सुंदरनगर विधायक जम्वाल कांग्रेस पर बरसे, PM मोदी के तोहफों को विकास नहीं समझती Congress - Sundernagar MLA Rakesh Jamwal on Congress

भाजपा के प्रदेश महासचिव और विधायक राकेश जम्वाल ने कांग्रेस नेताओं के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर की गई बयानबाजी पर कांग्रेस पर निशाना साधा(Sundernagar MLA Rakesh Jamwal on Congress) सुंदरनगर में पत्रकारों से बातचीत में(Sundernagar MLA Jamwal meet journalists) राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर करीब 11 हजार करोड़ से अधिक के सूबे को प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए तोहफों को कांग्रेस विकास नहीं समझती.

Sundernagar MLA Rakesh Jamwal on Congress
सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 4:15 PM IST

सुंदरनगर: भाजपा के प्रदेश महासचिव और विधायक राकेश जम्वाल ने कांग्रेस नेताओं के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर की गई बयानबाजी पर कांग्रेस पर निशाना साधा(Sundernagar MLA Rakesh Jamwal on Congress) सुंदरनगर में पत्रकारों से बातचीत में(Sundernagar MLA Jamwal meet journalists) राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर करीब 11 हजार करोड़ से अधिक के सूबे को प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए तोहफों को कांग्रेस विकास नहीं समझती. कांग्रेस की नजर में विकास केवल वह, जहां इनकी जेबे नोटों से भरती हो, लेकिन भाजपा के शासनकाल में विकास वह, जिससे जनता को फायदा होता है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर के उस बयान का जवाव भी जम्वाल ने दिया,जिसमे ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मांगने पीएम से मांगने से डरते और प्रधानमंत्री हिमाचल को कुछ देते नहीं. उन्होंने कहा यह कांग्रेस नेताओं की संकीर्ण मानसिकता को व्यक्त करता है. उन्होंने कहा कि जब से हिमाचल और केंद्र में भाजपा की डबल इंजन सरकार चल रही हिमाचल को वह मिला जो पिछले 70 सालों में नहीं मिल पाया. प्रधानमंत्री का किसी प्रदेश के दौरे पर आना बहुत मायने और महत्व रखता है. प्रधानमंत्री की उपस्थिति में हिमाचल में करीब 28 हजार करोड़ के निवेश का जमीन पर उतरना और उनका अनुबंध होना अपने आप में सरकार की उपलब्धि को साबित करता है. इन समझौते से प्रदेश के एक लाख करीब युवाओं को रोजगार मिलेगा.

राकेश जम्वाल ने कहा कि मंडी संसदीय उपचुनाव में जीत से कांग्रेस गलतफहमी में है. पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर व पूर्व में रहे सीपीएस सोहन लाल सहित मंडी जिले में कांग्रेस के खुद को दिग्गज नेता कहलवाने वाले नेता बताए अपनी विधानसभा से वह कितनी लीड दिला पाए. जब 2014 में कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय भाजपा ने इनके विधानसभा क्षेत्र से हजारों की लीड ली. उन्होंने कहा कि मंडी रैली की ऐतिहासिक सफलता से कांग्रेस बौखला गई और गुमराह की राजनीति कर रही है, जिसमें वह कभी सफल नहीं होगी.

सुंदरनगर: भाजपा के प्रदेश महासचिव और विधायक राकेश जम्वाल ने कांग्रेस नेताओं के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर की गई बयानबाजी पर कांग्रेस पर निशाना साधा(Sundernagar MLA Rakesh Jamwal on Congress) सुंदरनगर में पत्रकारों से बातचीत में(Sundernagar MLA Jamwal meet journalists) राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर करीब 11 हजार करोड़ से अधिक के सूबे को प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए तोहफों को कांग्रेस विकास नहीं समझती. कांग्रेस की नजर में विकास केवल वह, जहां इनकी जेबे नोटों से भरती हो, लेकिन भाजपा के शासनकाल में विकास वह, जिससे जनता को फायदा होता है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर के उस बयान का जवाव भी जम्वाल ने दिया,जिसमे ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मांगने पीएम से मांगने से डरते और प्रधानमंत्री हिमाचल को कुछ देते नहीं. उन्होंने कहा यह कांग्रेस नेताओं की संकीर्ण मानसिकता को व्यक्त करता है. उन्होंने कहा कि जब से हिमाचल और केंद्र में भाजपा की डबल इंजन सरकार चल रही हिमाचल को वह मिला जो पिछले 70 सालों में नहीं मिल पाया. प्रधानमंत्री का किसी प्रदेश के दौरे पर आना बहुत मायने और महत्व रखता है. प्रधानमंत्री की उपस्थिति में हिमाचल में करीब 28 हजार करोड़ के निवेश का जमीन पर उतरना और उनका अनुबंध होना अपने आप में सरकार की उपलब्धि को साबित करता है. इन समझौते से प्रदेश के एक लाख करीब युवाओं को रोजगार मिलेगा.

राकेश जम्वाल ने कहा कि मंडी संसदीय उपचुनाव में जीत से कांग्रेस गलतफहमी में है. पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर व पूर्व में रहे सीपीएस सोहन लाल सहित मंडी जिले में कांग्रेस के खुद को दिग्गज नेता कहलवाने वाले नेता बताए अपनी विधानसभा से वह कितनी लीड दिला पाए. जब 2014 में कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय भाजपा ने इनके विधानसभा क्षेत्र से हजारों की लीड ली. उन्होंने कहा कि मंडी रैली की ऐतिहासिक सफलता से कांग्रेस बौखला गई और गुमराह की राजनीति कर रही है, जिसमें वह कभी सफल नहीं होगी.

ये भी पढ़ें : Himachal Tourists Guidelines: हिमाचल में देर रात तक सड़कों पर नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे सैलानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.