सरकाघाट/मंडी: नरोला पंचायत में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर ने एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया.
स्थानीय विधायक पर साधा निशाना
पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर ने सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता 13 साल से क्षेत्र में हुए विकास का हिसाब मांग रही है. विधायक से जनता पूछ रही है कि ऐसे कौन से उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य का बड़ा संस्थान क्षेत्र में स्थापित किया है, जिससे ये लगे कि विधायक ने विकास किया है.
विधायक पर लगाए नाकामी के आरोप
पवन ठाकुर ने कहा कि ये अफसोस कि बात है कि सड़कों पर बसें नहीं चल रही है, पीने के पानी की समस्या दूर नहीं हो रही है और अस्पतालों में डॉक्टर उपलब्ध नहीं है. साथ ही सरकारी विभागों के कार्यालय दूसरे विधानसभा क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिए हैं. बेरोजगार युवकों को रोजगार नहीं मिल रहा है, जो मिल भी रहा है वह बाहरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है. ऐसे में स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह पंचायत में विकास करवाने में नाकाम रहे.
तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यक्रम में रहे मौजूद
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लक्सरी राम, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी गुलेरिया, उप प्रधान लश्करी राम, नरोला के पंचायत प्रधान लसकरी राम, दारा सिंह, प्रेम सुख, कमलेश, अधिवक्ता पूर्ण, पवन, सुरिंदर, अनिता, विनोद, दूनी चंद आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फ में फंसी पर्यटकों की गाड़ियां, पुलिस ने संभाला मोर्चा