ETV Bharat / city

जेओए पेपर लीक मामलाः नकल करने और करवाने वाले निकले दोस्त व रिश्तेदार - जेओए पेपर लीक मामला

मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने जेओए पेपर लीक मामले पर कहा कि पुलिस ने 2 अभ्यार्थियों सहित पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 10 मोबाइल भी अपने कब्जे में लिए हैं, इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. जिन 7 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, यह सभी आपस में रिश्तेदार व जान पहचान वाले ही (JOA EXAM HIMACHAL) हैं.

SP MANDI PRESS CONFERENCE
जेओए पेपर लीक मामला
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 5:59 PM IST

मंडी: सुंदरनगर में रविवार को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट स्क्रीनिंग टेस्ट पेपर लीक (JOA PAPER LEAK CASE MANDI) मामले में पुलिस ने 2 अभ्यार्थियों सहित पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 10 मोबाइल भी अपने कब्जे में लिए हैं, इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. जिन 7 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, यह सभी आपस में रिश्तेदार व जान पहचान वाले ही (JOA EXAM HIMACHAL) हैं. यह जिला मंडी के बल्ह, सुंदरनगर, धर्मपुर व सरकाघाट रहने वाले हैं. यह बात मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने (SP MANDI PRESS CONFERENCE) कही.

उन्होंने बताया कि अभी तक पुलिस की जांच में सारे प्रकरण के पीछे जिले के निजी संस्थान में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर व क्लर्क ने मुख्य भूमिका निभाई है. निजी संस्थान में कार्यरत आरोपित क्लर्क स्वयं अभ्यर्थी भी (SP MANDI ON JOA EXAM) है. सोमवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा केंद्र के दौरान किसी भी तरह का मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं किया गया है. परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले ही पेपर लीक कर दिया गया.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री. (वीडियो.)

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपित अभ्यर्थियों राकेश व अनित ठाकुर को नकल करवाने में मंडी जिला के ही निजी संस्थान में कार्यरत स्टाफ ने मदद की (JOA screening test cheating case) है. आरोपित अभ्यार्थी राकेश ने परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले सीटिंग प्लान व सीरीज का पता करवाया. इसके उपरांत परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले एक निजी संस्थान में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर व परीक्षा निरीक्षक गोपाल ने प्रश्न पत्र के मोबाइल की फोटो खींचकर व्हाट्सएप की.

इसके उपरांत राकेश के तीन साथियों विवेक संजीव उर्फ विक्की व जोगिंदर ने धनोटू में इंटरनेट के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर निकाले. नकल की पर्ची जोगिंदर ने महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल शिक्षा केंद्र में (JOA SCREENING TEST CHEATING CASE) पहुंचाई. पर्ची महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल परीक्षा केंद्र में मौजूद क्लर्क बलवंत ने उस समय राकेश को दी जब वह शौचालय के बहाने बाहर आया. वहीं, आरोपित राकेश ने अपने एक अन्य साथी अनित ठाकुर को भी प्रश्न पत्र के उत्तर सांझा किए थे. पुलिस ने अनित ठाकुर को भी गिरफ्तार किया है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: HIMACHAL: JOA के स्क्रीनिंग टेस्ट में अभ्यर्थी द्वारा नकल करने पर FIR दर्ज, दो गिरफ्तार

मंडी: सुंदरनगर में रविवार को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट स्क्रीनिंग टेस्ट पेपर लीक (JOA PAPER LEAK CASE MANDI) मामले में पुलिस ने 2 अभ्यार्थियों सहित पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 10 मोबाइल भी अपने कब्जे में लिए हैं, इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. जिन 7 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, यह सभी आपस में रिश्तेदार व जान पहचान वाले ही (JOA EXAM HIMACHAL) हैं. यह जिला मंडी के बल्ह, सुंदरनगर, धर्मपुर व सरकाघाट रहने वाले हैं. यह बात मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने (SP MANDI PRESS CONFERENCE) कही.

उन्होंने बताया कि अभी तक पुलिस की जांच में सारे प्रकरण के पीछे जिले के निजी संस्थान में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर व क्लर्क ने मुख्य भूमिका निभाई है. निजी संस्थान में कार्यरत आरोपित क्लर्क स्वयं अभ्यर्थी भी (SP MANDI ON JOA EXAM) है. सोमवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा केंद्र के दौरान किसी भी तरह का मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं किया गया है. परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले ही पेपर लीक कर दिया गया.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री. (वीडियो.)

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपित अभ्यर्थियों राकेश व अनित ठाकुर को नकल करवाने में मंडी जिला के ही निजी संस्थान में कार्यरत स्टाफ ने मदद की (JOA screening test cheating case) है. आरोपित अभ्यार्थी राकेश ने परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले सीटिंग प्लान व सीरीज का पता करवाया. इसके उपरांत परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले एक निजी संस्थान में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर व परीक्षा निरीक्षक गोपाल ने प्रश्न पत्र के मोबाइल की फोटो खींचकर व्हाट्सएप की.

इसके उपरांत राकेश के तीन साथियों विवेक संजीव उर्फ विक्की व जोगिंदर ने धनोटू में इंटरनेट के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर निकाले. नकल की पर्ची जोगिंदर ने महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल शिक्षा केंद्र में (JOA SCREENING TEST CHEATING CASE) पहुंचाई. पर्ची महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल परीक्षा केंद्र में मौजूद क्लर्क बलवंत ने उस समय राकेश को दी जब वह शौचालय के बहाने बाहर आया. वहीं, आरोपित राकेश ने अपने एक अन्य साथी अनित ठाकुर को भी प्रश्न पत्र के उत्तर सांझा किए थे. पुलिस ने अनित ठाकुर को भी गिरफ्तार किया है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: HIMACHAL: JOA के स्क्रीनिंग टेस्ट में अभ्यर्थी द्वारा नकल करने पर FIR दर्ज, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.