ETV Bharat / city

चुनावों में हार के बाद जरूर खुलेगी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नींद: सोहन लाल ठाकुर - hp congress news

युवा कांग्रेस सुंदरनगर द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और भाजपा पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का (Sohan Lal Thakur Target BJP) आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.

Youth Congress Sundar Nagar
सोहन लाल ठाकुर
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 7:19 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी कांग्रेस जनता को लुभाने में जुट गई है. सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस सुंदरनगर द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विशेष अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सह सचिव योगेश हांडा व युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण ठाकुर मौजूद रहे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों परिवारों ने भाजपा का छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा.

इस मौके पर सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन सरकार पर जुबानी हमला करते हुए भाजपा पर युवाओं को नौकरी देने के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने नौकरी देने के नाम पर युवाओं के साथ छल किया है. प्रदेश में कई बार पेपर लीक हुए और पेपर करवाने के नाम पर भाई भतीजावाद चलता रहा. अपने लोगों को पास करवाने के लिए एग्जामिनेशन हॉल में नकल करवाई गई और कई लोगों ने तो घर में बैठकर ही पेपर दिए.

वीडियो.

वहीं, उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में (Sohan Lal Thakur Target BJP) कांग्रेस पार्टी सत्ता हासिल करेगी. सोहन लाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी नींद से जगना चाहिए. हिमाचल प्रदेश सहित देश में हर जगह कांग्रेस दिखाई दे रही है. अब भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नींद नहीं खुलती है तो चुनावों में हार के बाद नींद जरूर खुलेगी.

ये भी पढ़ें: विपक्ष में रहते हुए भी सोलन निर्वाचन क्षेत्र में नहीं आने दी कांग्रेस ने विकास में कमी, भाजपा भी जारी करे श्वेत पत्र: शांडिल

मंडी: हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी कांग्रेस जनता को लुभाने में जुट गई है. सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस सुंदरनगर द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विशेष अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सह सचिव योगेश हांडा व युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण ठाकुर मौजूद रहे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों परिवारों ने भाजपा का छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा.

इस मौके पर सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन सरकार पर जुबानी हमला करते हुए भाजपा पर युवाओं को नौकरी देने के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने नौकरी देने के नाम पर युवाओं के साथ छल किया है. प्रदेश में कई बार पेपर लीक हुए और पेपर करवाने के नाम पर भाई भतीजावाद चलता रहा. अपने लोगों को पास करवाने के लिए एग्जामिनेशन हॉल में नकल करवाई गई और कई लोगों ने तो घर में बैठकर ही पेपर दिए.

वीडियो.

वहीं, उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में (Sohan Lal Thakur Target BJP) कांग्रेस पार्टी सत्ता हासिल करेगी. सोहन लाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी नींद से जगना चाहिए. हिमाचल प्रदेश सहित देश में हर जगह कांग्रेस दिखाई दे रही है. अब भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नींद नहीं खुलती है तो चुनावों में हार के बाद नींद जरूर खुलेगी.

ये भी पढ़ें: विपक्ष में रहते हुए भी सोलन निर्वाचन क्षेत्र में नहीं आने दी कांग्रेस ने विकास में कमी, भाजपा भी जारी करे श्वेत पत्र: शांडिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.