मंडी: हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी कांग्रेस जनता को लुभाने में जुट गई है. सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस सुंदरनगर द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विशेष अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सह सचिव योगेश हांडा व युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण ठाकुर मौजूद रहे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों परिवारों ने भाजपा का छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा.
इस मौके पर सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन सरकार पर जुबानी हमला करते हुए भाजपा पर युवाओं को नौकरी देने के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने नौकरी देने के नाम पर युवाओं के साथ छल किया है. प्रदेश में कई बार पेपर लीक हुए और पेपर करवाने के नाम पर भाई भतीजावाद चलता रहा. अपने लोगों को पास करवाने के लिए एग्जामिनेशन हॉल में नकल करवाई गई और कई लोगों ने तो घर में बैठकर ही पेपर दिए.
वहीं, उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में (Sohan Lal Thakur Target BJP) कांग्रेस पार्टी सत्ता हासिल करेगी. सोहन लाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी नींद से जगना चाहिए. हिमाचल प्रदेश सहित देश में हर जगह कांग्रेस दिखाई दे रही है. अब भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नींद नहीं खुलती है तो चुनावों में हार के बाद नींद जरूर खुलेगी.