करसोग: मंडी जिले के करसोग में मेरिट पर रहे मेधावी छात्र छात्राओं को सरकार ने स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया (Smart phones distributed in Karsog) है. वीरवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मेरिट पाने वाले कुल 140 विद्यार्थियों को करीब 12 हजार कीमत के सैमसंग गैलेक्सी एम 12 स्मार्ट फोन वितरित किए गए. इस दौरान स्कूल में आयोजित समारोह में स्थानीय विधायक हीरालाल ने मेधावी छात्रों को स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया और विद्यार्थियों को बधाई एवम शुभकामनाएं भी (Meritorious students honored in Karsog) दी.
करसोग ब्लॉक के तहत विभिन्न स्कूलों में साल 2020-21 में दसवीं और प्लस टू में 140 विद्यार्थी मेरिट पर रहे थे, जिसमें सबसे अधिक 83 बेटियों ने मेरिट सूची में स्थान पाकर प्रदेश भर में क्षेत्र का नाम रोशन किया है. मेरिट सूची में विभिन्न स्कूलों के 57 छात्रों ने स्थान प्राप्त किया था. करसोग में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की छात्रा कोमल वर्मा ने 2020-21 में दसवीं कक्षा में 700 में 700 अंक लेकर प्रदेश भर में टॉप किया था. उपमंडल के तहत उप तहसील बगशाड़ गांव कांडा की रहने वाली कोमल वर्मा के पिता दिवाकर वर्मा बैंक में कर्मचारी हैं. कोमल की माता गृहणी हैं. ऐसे में कोमल ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर करसोग का नाम रोशन किया है.
विधायक हीरालाल (MLA Karsog Hira Lal) ने स्मार्ट फोन प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि विभिन्न स्कूलों में बेटियां मेरिट सूची में स्थान बनाने में सबसे अधिक सफल रही हैं. ऐसे में बेटियों ने बेटी है अनमोल के नारे को भी चरितार्थ किया है. उन्होंने कहा कि जो मेधावी छात्र मेरिट सूची में रहे हैं, ऐसे छात्रों को सम्मान देने के लिए प्रदेश सरकार स्मार्ट फोन दे रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार सराहनीय कार्य कर रही है. इसी का नतीजा है कि अब मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: कॉन्स्टेबल भर्ती मामले में DIG मंडी हाइकोर्ट में नहीं हुए पेश, अब 20 अक्टूबर को किया तलब