मंडीः जिला मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एक और कोरोना पॉजिटिव ने बुधवार रात को दम तोड़ दिया. उपमंडल गोहर के तहत आने वाले बाड़ा गांव के 68 वर्षीय बुजुर्ग को सांस की शिकायत को लेकर बुधवार को जोनल अस्पताल मंडी लाया गया था.
बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति को पहले टीबी की शिकायत भी थी और नाक से खून बहने व सांस की तकलीफ को लेकर जोनल अस्पताल से मरीज को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. मेडिकल कॉलेज में एहतियात के तौर पर मरीज का सैंपल लिया गया. इतने में रात करीब साढ़े 12 बजे व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. गुरुवार को व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डॉ. जीवानंद चौहान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कहा कि जिला मंडी में गुरुवार को मृतक समेत कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. मंडी में कोरोना वायरस के 285 केस हो गए हैं. इनमें से 120 एक्टिव केस हैं और 159 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं जबकि एक व्यक्ति ने इस वायरस से अपनी जान गवां दी है.
वहीं, अब तक हिमाचल में कोरोना वायरस के 3744 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1293 एक्टिव केस हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 2398 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 34 लोग इलाज के लिए बाहर जा चले गए हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल कांग्रेस ने स्थगित किए धरना प्रदर्शन, CM जयराम ठाकुर को दी ये नसीहत
ये भी पढ़ें- सिरमौर में निजी बस खाई में लुढ़की, चालक की घटनास्थल पर ही मौत, 2 घायल