ETV Bharat / city

किसान की मेहनत पर फिरा पानी, शरारती तत्वों ने सुंदरनगर में जला डाली प्याज की पनीरी - शरारती तत्वों ने सुंदरनगर में जला डाली प्याज की पनीरी

सुंदरनगर में एक ही रात में खेतों में बीजी गई प्याज की पनीरी जल कर राख हो गई. शरारती तत्वों ने रात में प्याज की पनीरी जला दी.

Seeds of onion burnt in fields in Mandi
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 12:05 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में एक ही रात में खेतों में बीजी गई प्याज की पनीरी जल कर राख हो गई. यह मामला नगर परिषद सुंदरनगर के तहत आने वाले रोपा क्षेत्र का है जहां पर शरारती तत्वों ने रातों रात प्याज की पनीरी जला दी.

घटना की जानकारी देते हुए श्याम लाल सैनी ने बताया कि कुछ ही दिनों में प्याज के पौधे तैयार हो जाने थे. उन्होंने बीज को दुकान पर बिक्री के लिए जाना था लेकिन देर रात किसी ने घास मारने की दवा स्प्रे कर दी. घास मारने की दवा से प्याज की पनीरी झुलस गई और धीरे-धीरे पूरी तरह से खत्म हो गई है.

वीडियो.

हालांकि, श्याम लाल सैनी ने इसे बचाने के लिए सुंदरनगर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र से सम्पर्क किया जिसके बाद मौके पर विशेषज्ञ डॉ. पंकज सूद ने पौध का निरीक्षण किया. विशेषज्ञ ने निरीक्षण के बाद बताया कि फसल को स्प्रे से बहुत नुकसान पहुंचा है और इसे अब बचाया नहीं जा सकता है. प्याज की पनीरी खराब होने से श्याम लाल सैनी की मेहनत बेकार हो गई. वहीं, उन्हें 25 से 30 हजार का आर्थिक नुकसान हुआ है.

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में एक ही रात में खेतों में बीजी गई प्याज की पनीरी जल कर राख हो गई. यह मामला नगर परिषद सुंदरनगर के तहत आने वाले रोपा क्षेत्र का है जहां पर शरारती तत्वों ने रातों रात प्याज की पनीरी जला दी.

घटना की जानकारी देते हुए श्याम लाल सैनी ने बताया कि कुछ ही दिनों में प्याज के पौधे तैयार हो जाने थे. उन्होंने बीज को दुकान पर बिक्री के लिए जाना था लेकिन देर रात किसी ने घास मारने की दवा स्प्रे कर दी. घास मारने की दवा से प्याज की पनीरी झुलस गई और धीरे-धीरे पूरी तरह से खत्म हो गई है.

वीडियो.

हालांकि, श्याम लाल सैनी ने इसे बचाने के लिए सुंदरनगर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र से सम्पर्क किया जिसके बाद मौके पर विशेषज्ञ डॉ. पंकज सूद ने पौध का निरीक्षण किया. विशेषज्ञ ने निरीक्षण के बाद बताया कि फसल को स्प्रे से बहुत नुकसान पहुंचा है और इसे अब बचाया नहीं जा सकता है. प्याज की पनीरी खराब होने से श्याम लाल सैनी की मेहनत बेकार हो गई. वहीं, उन्हें 25 से 30 हजार का आर्थिक नुकसान हुआ है.

Intro:किसान की मेहनत पर फिरा पानी, सुंदरनगर में जला डाली प्याज की पनीरीBody:एकर : मंडी जिला के सुंदरनगर से सबंध रखने वाले किसान श्याम लाल उस समय हकावका रह गए जब उन्होंने देखा की एक ही रात में उन खेतों में बीजी गई प्याज की पनीरी जल कर रखा हो गई। मामला नगर परिषद सुंदरनगर के तहत आने वाले रोपा क्षेत्र का है जहाँ पर शरारती तत्वों द्वारा रातों रात प्याज की पनीरी जला दी गई।
घटना की जानकारी देते हुए श्याम लाल सैनी ने बताया कि वह पिछले 40 वर्ष से किसानी कर रहे है लेकिन कुछ ही दिनों में प्याज की पौध तैयार हो जाने थे जो उन्होंने बस स्टैंड पर नई खोली बीज की दुकान पर बिक्री को ले जाना था लेकिन देर रात किसी ने घास मारने की दवा स्प्रे कर दी जिससे प्याज की पनीरी झुलश गई और अब धीरे धीरे यह पूरी तरह से खत्म हो गई है। हलाकि श्याम लाल सैनी ने इसे बचाने के लिए सुंदरनगर स्तिथ कृषि विज्ञानं केंद्र से सम्पर्क किया जिस पर मौके पर पहुचे विशेषज्ञ डॉ पंकज सूद ने पौध का निरीक्षण करने उपरांत बताया कि फसल को स्प्रे से अत्यधिक नुकसान पहुचा है और इसे अब बचाया नही जा सकता है।प्याज की पनीरी खराब होने से जहा श्याम लाल सैनी की मेहनत बेकार हो गई व्ही उन्हें तकरीबन 25 से 30 हजार का आर्थिक नुकसान भी पहुचा है।Conclusion:बाइट : किसान श्याम लाल सैनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.