सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में एक ही रात में खेतों में बीजी गई प्याज की पनीरी जल कर राख हो गई. यह मामला नगर परिषद सुंदरनगर के तहत आने वाले रोपा क्षेत्र का है जहां पर शरारती तत्वों ने रातों रात प्याज की पनीरी जला दी.
घटना की जानकारी देते हुए श्याम लाल सैनी ने बताया कि कुछ ही दिनों में प्याज के पौधे तैयार हो जाने थे. उन्होंने बीज को दुकान पर बिक्री के लिए जाना था लेकिन देर रात किसी ने घास मारने की दवा स्प्रे कर दी. घास मारने की दवा से प्याज की पनीरी झुलस गई और धीरे-धीरे पूरी तरह से खत्म हो गई है.
हालांकि, श्याम लाल सैनी ने इसे बचाने के लिए सुंदरनगर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र से सम्पर्क किया जिसके बाद मौके पर विशेषज्ञ डॉ. पंकज सूद ने पौध का निरीक्षण किया. विशेषज्ञ ने निरीक्षण के बाद बताया कि फसल को स्प्रे से बहुत नुकसान पहुंचा है और इसे अब बचाया नहीं जा सकता है. प्याज की पनीरी खराब होने से श्याम लाल सैनी की मेहनत बेकार हो गई. वहीं, उन्हें 25 से 30 हजार का आर्थिक नुकसान हुआ है.