ETV Bharat / city

एसडीएम करसोग सनी शर्मा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरकोल का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - himachal hindi news

एडीएम करसोग सनी शर्मा ने सोमवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरकोल का निरीक्षण (sunny sharma inspected sarkol school) किया. दरअसल, स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें शिकायत (sdm karsog on sarkol school problem) मिली थी कि सरकोल का पुराना भवन जर्जर अवस्था में होने के कारण गिरा दिया गया था जिस कारण सरकोल स्कूल के नौनिहाल खुले आसमान के नीचे पढ़ाई कर रहे थे. ऐसे में एडीएम ने स्कूल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के कड़े आदेश दिए (sdm karsog instructed school management) गए हैं. ताकि खुले स्थान में बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर 51 नौनिहालों को बैठने की सही व्यवस्था हो सके.

sdm karsog sunny sharma
एसडीएम करसोग सनी शर्मा
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 7:31 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरकोल में खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर नौनिहालों को अब जल्द ही छत नसीब होगी. इस तरह का मामला सामने आने के बाद एसडीएम सन्नी शर्मा ने सोमवार को स्कूल का (sunny sharma inspected sarkol school) निरीक्षण किया. यहां भवन निर्माण में बरती जा रही सुस्ती को लेकर स्कूल प्रबंधन को 20 जनवरी 2022 तक स्कूल का निर्माण कार्य पूरा करने के कड़े आदेश (sdm karsog instructed school management) दिए गए हैं. ताकि खुले स्थान में बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर 51 नौनिहालों को बैठने की सही व्यवस्था हो सके.

इसके साथ ही भवन के निर्माण कार्य पूरा करने का जिम्मा एसएमसी को सौंपा गया (sdm karsog on sarkol school problem) है. दरअसल राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरकोल का पुराना भवन जर्जर अवस्था में होने के कारण गिरा दिया गया था. जिसके बाद स्कूल के नए भवन निर्माण के लिए प्राथमिक शिक्षा खंड अधिकारी कार्यालय से करीब 6 लाख 30 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृति की थी, जिस राशि से केवल स्कूल का बाहरी ढांचा ही तैयार हो पाया था, लेकिन स्कूल में क्लास लगने पर नौनिहालों के लिए बैठने की कोई सुविधा नहीं थी. जिस कारण बच्चे ठंड में ठिठुरने को मजबूर थे.

स्थानीय लोगों ने इस बारे में करसोग प्रशासन से शिकायत भी की थी. जिस पर एसडीएम ने स्कूल पहुंचकर स्कूल का निरक्षण किया और भवन निर्माण के लिए जारी अतिरिक्त धनराशि का उपयोग करने के आदेश दिए. स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए प्रशासन का आभार प्रकट किया है.

एडीएम करसोग सनी शर्मा ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला सरकोल भवन मामले पर स्कूल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान बीईओ सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के लिए अतिरिक्त धनराशि भी स्वीकृत हुई है. ऐसे में इस राशि को उपयोग में लाकर 20 जनवरी तक स्कूल भवन के बाकी बचे कार्य को पूरा करने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कार्य में कोताही बरतने को लेकर भी शिकायत प्राप्त हुई थी. इस बारे में विभाग से असेसमेंट रिपोर्ट मांगी गई है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिर मंडी जिले का डंका, स्वास्थ्य खंड संधोल के पीपली वेलनेस सेंटर को मिला राष्ट्रीय सम्मान

करसोग: उपमंडल करसोग से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरकोल में खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर नौनिहालों को अब जल्द ही छत नसीब होगी. इस तरह का मामला सामने आने के बाद एसडीएम सन्नी शर्मा ने सोमवार को स्कूल का (sunny sharma inspected sarkol school) निरीक्षण किया. यहां भवन निर्माण में बरती जा रही सुस्ती को लेकर स्कूल प्रबंधन को 20 जनवरी 2022 तक स्कूल का निर्माण कार्य पूरा करने के कड़े आदेश (sdm karsog instructed school management) दिए गए हैं. ताकि खुले स्थान में बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर 51 नौनिहालों को बैठने की सही व्यवस्था हो सके.

इसके साथ ही भवन के निर्माण कार्य पूरा करने का जिम्मा एसएमसी को सौंपा गया (sdm karsog on sarkol school problem) है. दरअसल राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरकोल का पुराना भवन जर्जर अवस्था में होने के कारण गिरा दिया गया था. जिसके बाद स्कूल के नए भवन निर्माण के लिए प्राथमिक शिक्षा खंड अधिकारी कार्यालय से करीब 6 लाख 30 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृति की थी, जिस राशि से केवल स्कूल का बाहरी ढांचा ही तैयार हो पाया था, लेकिन स्कूल में क्लास लगने पर नौनिहालों के लिए बैठने की कोई सुविधा नहीं थी. जिस कारण बच्चे ठंड में ठिठुरने को मजबूर थे.

स्थानीय लोगों ने इस बारे में करसोग प्रशासन से शिकायत भी की थी. जिस पर एसडीएम ने स्कूल पहुंचकर स्कूल का निरक्षण किया और भवन निर्माण के लिए जारी अतिरिक्त धनराशि का उपयोग करने के आदेश दिए. स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए प्रशासन का आभार प्रकट किया है.

एडीएम करसोग सनी शर्मा ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला सरकोल भवन मामले पर स्कूल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान बीईओ सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के लिए अतिरिक्त धनराशि भी स्वीकृत हुई है. ऐसे में इस राशि को उपयोग में लाकर 20 जनवरी तक स्कूल भवन के बाकी बचे कार्य को पूरा करने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कार्य में कोताही बरतने को लेकर भी शिकायत प्राप्त हुई थी. इस बारे में विभाग से असेसमेंट रिपोर्ट मांगी गई है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिर मंडी जिले का डंका, स्वास्थ्य खंड संधोल के पीपली वेलनेस सेंटर को मिला राष्ट्रीय सम्मान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.