ETV Bharat / city

मंडीः सर्व देवता सेवा समिति ने खंड स्तर पर आयोजित की बैठकें, SOP की होगी पालना - सर्व देवता सेवा समिति

मंडी में सर्व देवता सेवा समिति ने खंड स्तर पर जाकर विभिन्न स्थानों पर देवता समितियों, गुरों, पुजारियों व बजंतरियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. समिति मंडी के प्रधान शिव पाल शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से मंदिरों को खोलने और देवताओं के रथों व पालकी को स्थानीय हारियानों में निकालने की अनुमति दी है. इस दौरान जारी एसओपी की पालना को लेकर बैठकें की गईं हैं.

Sarv Devta Seva Samiti Meeting
Sarv Devta Seva Samiti Meeting
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 9:45 PM IST

मंडीः कोरोना संकट के सात माहीनों तक मंदिरों के बंद रहने के बाद अब जिला प्रशासन ने मंदिरों को खोलने और देवताओं के रथों व पालकी को स्थानीय हारियानों में निकालने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही कोरोना के बचाव के चलते मंडी जिला प्रशासन ने इस बारे में एसओपी भी जारी की गई है.

जिला प्रशासन मंडी के आदेशों के बाद सर्व देवता सेवा समिति जिला मंडी ने खंड स्तर पर जाकर विभिन्न स्थानों पर देवता समितियों, गुरों, पुजारियों व बजंतरियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में चुहार घाटी और द्रंगशिरा के 25 कारदारो की बैठक पधर में, सनोर बालीचौकी, पंजाई (सराज) के 42 कारदारों की बैठक थलौट में आयोजित हुई. वहीं, बदार, चौलचौक, श्री देव बालाकामेशवर कांढी (बल्ह) में सदर और बल्ह के 34 कारदारों व कटौला में उतरशाल के 22 कारदारो के साथ बैठकें की गई.

वीडियो.

सर्व देवता सेवा समिति मंडी के प्रधान शिव पाल शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालना की जाएगी. इसी को लेकर खंड स्तर पर बैठकें की गई हैं. उन्होंने बताया कि देवता के साथ 100 श्रद्धालु गण और 15 बजंत्रीगण होंगे. जहां देवता ठहरेगें, वहां समितियां सभी दिशा निर्देशों का पालन करेंगी.

उन्होंने बताया कि नवरात्रों के दौरान जिला में सभी देव समितियां मंदिरों में पूजा पाठ और यज्ञ के समय यह ध्यान रखेंगी कि जो श्रृद्धालु 65 साल से अधिक और दस साल से छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाएं मंदिरों में आती हैं तो उनको कोरोना के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद लाइन में सभी के साथ खड़ा नहीं किया जाएगा, उन्हें अलग से दर्शन करवाऐं जाएंगें. वहीं, देवता समिति ने मंदिरों को खोलने के लिए सरकार का आभार भी जताया है.

बता दें कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए समस्त देव समाज को देवता के अपनी हरियानों मे संचालन करने के लिए जिलाधीश द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार देवरथ कोठी भंडार से निकालने पर समस्त श्रद्धालुगण, समितियां और बजंत्रीगण मास्क का प्रयोग करेंगे और उचित दूरी बनाकर देवी देवताओं के साथ संचालन करेंगे.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- हमेशा इलेक्शन के मूड में रहते हैं कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें- रामदास अठावले की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा: वेंचर केपिटल स्कीम का लाभ उठाएं युवा

मंडीः कोरोना संकट के सात माहीनों तक मंदिरों के बंद रहने के बाद अब जिला प्रशासन ने मंदिरों को खोलने और देवताओं के रथों व पालकी को स्थानीय हारियानों में निकालने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही कोरोना के बचाव के चलते मंडी जिला प्रशासन ने इस बारे में एसओपी भी जारी की गई है.

जिला प्रशासन मंडी के आदेशों के बाद सर्व देवता सेवा समिति जिला मंडी ने खंड स्तर पर जाकर विभिन्न स्थानों पर देवता समितियों, गुरों, पुजारियों व बजंतरियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में चुहार घाटी और द्रंगशिरा के 25 कारदारो की बैठक पधर में, सनोर बालीचौकी, पंजाई (सराज) के 42 कारदारों की बैठक थलौट में आयोजित हुई. वहीं, बदार, चौलचौक, श्री देव बालाकामेशवर कांढी (बल्ह) में सदर और बल्ह के 34 कारदारों व कटौला में उतरशाल के 22 कारदारो के साथ बैठकें की गई.

वीडियो.

सर्व देवता सेवा समिति मंडी के प्रधान शिव पाल शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालना की जाएगी. इसी को लेकर खंड स्तर पर बैठकें की गई हैं. उन्होंने बताया कि देवता के साथ 100 श्रद्धालु गण और 15 बजंत्रीगण होंगे. जहां देवता ठहरेगें, वहां समितियां सभी दिशा निर्देशों का पालन करेंगी.

उन्होंने बताया कि नवरात्रों के दौरान जिला में सभी देव समितियां मंदिरों में पूजा पाठ और यज्ञ के समय यह ध्यान रखेंगी कि जो श्रृद्धालु 65 साल से अधिक और दस साल से छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाएं मंदिरों में आती हैं तो उनको कोरोना के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद लाइन में सभी के साथ खड़ा नहीं किया जाएगा, उन्हें अलग से दर्शन करवाऐं जाएंगें. वहीं, देवता समिति ने मंदिरों को खोलने के लिए सरकार का आभार भी जताया है.

बता दें कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए समस्त देव समाज को देवता के अपनी हरियानों मे संचालन करने के लिए जिलाधीश द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार देवरथ कोठी भंडार से निकालने पर समस्त श्रद्धालुगण, समितियां और बजंत्रीगण मास्क का प्रयोग करेंगे और उचित दूरी बनाकर देवी देवताओं के साथ संचालन करेंगे.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- हमेशा इलेक्शन के मूड में रहते हैं कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें- रामदास अठावले की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा: वेंचर केपिटल स्कीम का लाभ उठाएं युवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.