ETV Bharat / city

सरकाघाट: प्रशासन कोरोना संक्रमित मरीजों को देगा ऑक्सीमीटर

एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने बताया कि उपमंडल प्रशासन द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीमीटर लिए जा रहे हैं, ताकि वह अपना स्वयं ही ऑक्सीजन लेवल चैक कर सकें. उन्होंने बताया कि पहले चरण में कुल 50 ऑक्सीमीटर लिए जाएंगे और इन्हें रोगियों को दिया जाएगा.

oximeter to corona infected
oximeter to corona infected
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 7:33 PM IST

सरकाघाट/मंडीः उपमंडल सरकाघाट में कोविड-19 मरीजों के लिए प्रशासन ऑक्सीमीटर की व्यवस्था कर रहा है, ताकि मरीज अपना ऑक्सीजन लेवल चैक कर सकें. अगर यह कम होता है तो तुरंत इस बात की जानकारी ‌डॉक्टरों को दी जाएगी, ताकि मरीज की जान पर खतरा न हो और मरीज की हालत को गंभीर होने से बचाया जा सके. ये जानकारी एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने की.

एसडीएम सरकाघाट ने बताया कि उपमंडल प्रशासन द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीमीटर लिए जा रहे हैं, ताकि वह अपना स्वयं ही ऑक्सीजन लेवल चैक कर सकें. उन्होंने बताया कि पहले चरण में कुल 50 ऑक्सीमीटर लिए जाएंगे और इन्हें रोगियों को दिया जाएगा.

फिलहाल सभी मरीजों को ऑक्सीमीटर प्रोवाइड करना संभव नहीं होगा, लेकिन जब पुराने रोगी की रिपोर्ट निगेटिव आ जाएगी तो नए रोगी को यह दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता से यह ऑक्सीमीटर ऐसे रोगियों को दिए जाएंगे जिनका ऑक्सीजन लेवल ठीक नहीं होगा और जिनको इसकी अ‌धिक आवश्यकता रहेगी.

प्रशासन ने यह निर्णय कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है, ताकि, कोई भी मरीज अगर गंभीर होता है, तो समय रहते उसे अस्पताल तक पहुंचाया जाए या फिर समय रहते डॉक्टरों को इस बात का पता चल सके कि मरीज की हालत कुछ अधिक गंभीर है. यह यंत्र लोगों की जिंदगी को बचाने में अहम भूमिक निभाएगा.

ये भी पढ़ें- इंजन घर को कंटेनमेंट जोन बनाने पर नाराजगी, लोगों ने फैसले पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें- हिमाचल किसान सभा का प्रदर्शन, कृषि कानूनों को वापस लेने की उठाई मांग

सरकाघाट/मंडीः उपमंडल सरकाघाट में कोविड-19 मरीजों के लिए प्रशासन ऑक्सीमीटर की व्यवस्था कर रहा है, ताकि मरीज अपना ऑक्सीजन लेवल चैक कर सकें. अगर यह कम होता है तो तुरंत इस बात की जानकारी ‌डॉक्टरों को दी जाएगी, ताकि मरीज की जान पर खतरा न हो और मरीज की हालत को गंभीर होने से बचाया जा सके. ये जानकारी एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने की.

एसडीएम सरकाघाट ने बताया कि उपमंडल प्रशासन द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीमीटर लिए जा रहे हैं, ताकि वह अपना स्वयं ही ऑक्सीजन लेवल चैक कर सकें. उन्होंने बताया कि पहले चरण में कुल 50 ऑक्सीमीटर लिए जाएंगे और इन्हें रोगियों को दिया जाएगा.

फिलहाल सभी मरीजों को ऑक्सीमीटर प्रोवाइड करना संभव नहीं होगा, लेकिन जब पुराने रोगी की रिपोर्ट निगेटिव आ जाएगी तो नए रोगी को यह दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता से यह ऑक्सीमीटर ऐसे रोगियों को दिए जाएंगे जिनका ऑक्सीजन लेवल ठीक नहीं होगा और जिनको इसकी अ‌धिक आवश्यकता रहेगी.

प्रशासन ने यह निर्णय कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है, ताकि, कोई भी मरीज अगर गंभीर होता है, तो समय रहते उसे अस्पताल तक पहुंचाया जाए या फिर समय रहते डॉक्टरों को इस बात का पता चल सके कि मरीज की हालत कुछ अधिक गंभीर है. यह यंत्र लोगों की जिंदगी को बचाने में अहम भूमिक निभाएगा.

ये भी पढ़ें- इंजन घर को कंटेनमेंट जोन बनाने पर नाराजगी, लोगों ने फैसले पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें- हिमाचल किसान सभा का प्रदर्शन, कृषि कानूनों को वापस लेने की उठाई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.