मंडी: 1 अप्रैल 2022 से मंडी में सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी को आरंभ कर दिया जाएगा, यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वल्लभ कॉलेज मंडी में मंगलवार को आयोजित आरएसएस के वयोवृद्ध प्रचारक रहे राम सिंह ठाकुर की 107वीं जयंती के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अपने संबोधन में कही. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे (Govind Thakur in Vallabh College Mandi) शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इसके लिए सभी मंडी जिलावासियों को बधाई दी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वल्लभ कॉलेज मंडी में पढ़ाई की और आज उन्होंने मंडी में प्रदेश की दूसरी स्टेट यूनिवर्सिटी (Sardar Vallabhbhai Patel University in Mandi) बनाकर प्रदेश के लगभग छः जिलों के बच्चों को सुविधा दी है. उन्होंने कहा कि इसी शैक्षणिक सत्र यानि 1 अप्रैल 2022 से मंडी में यूनिवर्सिटी को शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सड़कों की गुणवत्ता से न करें समझौता, मौके पर जाकर अधिकारी खुद करें निरीक्षण: सांसद सुरेश कश्यप