सुंदरनगरः रोपा विकास संघर्ष समिति ने नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. रोपा संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष पंकज सैनी ने इसकी जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर बीबीएमबी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है.
बीबीएमबी ने नहीं ली सुध
रोपा संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष पंकज सैनी ने बताया कि जब बीबीएमबी का प्रोजेक्ट शुरू हुआ है, तब उस समय प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के चलते कई लोगों की जमीन ली गई थी. जिसके चलते इस इलाके के लोग विस्थापित हुए थे, लेकिन आज दिन तक बीबीएमबी ने इनकी कोई भी सुध नहीं ली है. अब रोपा निवासियों ने निकाय चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार
पंकज सैनी ने कहा की क्षेत्र के साथ ही बीबीएमबी की भूमि पर एक मैदान लगता है, जिसकी वर्तमान में हालत काफी खस्ता बनी हुई है. इतना ही नहीं बल्कि इस मैदान के ऊपर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा भी कर लिया है, जिससे यहां की स्थानीय लोगों में रोष है.
उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर स्थानीय जनता ने कई बार शासन, प्रशासन और बीबीएमबी प्रबंधन से मांग को पूरा करने को लेकर ज्ञापन पत्र भी सौंपा है. बावजूद इसके आज दिन तक उक्त क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है, जिसके चलते नगर परिषद के चुनाव में रोपा की जनता ने चुनाव का बहिष्कार करने का मन बनाया है.