ETV Bharat / city

हिमाचल जल रक्षक संघ के अध्यक्ष चुने गए मंडी के रूप लाल, सरकार का जताया आभार - जल रक्षक संघ का सम्मेलन

हिमाचल प्रदेश में जल शक्ति विभाग में तैनात (Jal Rakshak Sangh Himachal President) जल रक्षकों को नियमित करने और कांट्रेक्ट समय (Jal Rakshak contract period Himachal) को कम करने पर हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ ने मंडी राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान (Demands in JCC meeting Himachal) सरकार का आभार जताया है. इस सम्मेलन में प्रदेश कार्यकारिणी का चयन भी किया गया, जिसमें मंडी के रूप लाल को हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया.

State President of Jal Rakshak Sangh Himachal
जल रक्षक संघ हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 6:41 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में जल शक्ति विभाग में तैनात जल रक्षकों को नियमित करने और कांट्रेक्ट समय को कम करने पर हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ ने मंडी राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान (Jal Rakshak Sangh Convention Mandi) सरकार का आभार जताया है. हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ का यह (Jal Rakshak contract period Himachal) प्रदेश सम्मेलन मंडी के भ्यूली में हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के 12 जिलों से आए जल रक्षकों ने भाग लिया.

इस सम्मेलन में प्रदेश कार्यकारिणी का चयन भी किया गया, जिसमें मंडी के (Jal Rakshak Sangh Himachal President) रूप लाल उर्फ दवालु राम को हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे. इस मौके पर राजेश शर्मा ने प्रदेश सरकार के साथ हुई जेसीसी (Demands in JCC meeting Himachal) बैठक में जल रक्षकों को राहत देते हुए उनके नियमित करने के सेवाकाल व वेतन संबंधी मांगों पर सकारात्मक फैसला होने पर हिमाचल सरकार का आभार जताया.

वहीं, इस मौके पर हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ केनव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रूप लाल ने भी प्रदेश सरकार के फैसलों और जेसीसी के पदाधिकारियों का आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने मांग उठाई कि प्रदेश सरकार और जलशक्ति मंत्री शीतकालीन सत्र में जल रक्षकों, पैरा फीटरों और पंप ऑपरेटरों के भविष्य को देखते हुए कोई पॉलिसी बनाए.

इसके साथ ही उन्होंने इन सभी को 9300 वेतन देने और कार्य समय को (New President of Jal Rakshak Sangh) भी बढ़ाने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि (Demads of Jal Rakshak Himachal) संघ को प्रदेश की वर्तमान सरकार पर पूरा भरोसा है कि सरकार उनके हक में जरूर सही फैसले लेगी.

ये भी पढे़ं: कुल्लू: देवता पुंडरीक ऋषि के देव रथ की प्रतिष्ठा समारोह में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मंडी: हिमाचल प्रदेश में जल शक्ति विभाग में तैनात जल रक्षकों को नियमित करने और कांट्रेक्ट समय को कम करने पर हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ ने मंडी राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान (Jal Rakshak Sangh Convention Mandi) सरकार का आभार जताया है. हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ का यह (Jal Rakshak contract period Himachal) प्रदेश सम्मेलन मंडी के भ्यूली में हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के 12 जिलों से आए जल रक्षकों ने भाग लिया.

इस सम्मेलन में प्रदेश कार्यकारिणी का चयन भी किया गया, जिसमें मंडी के (Jal Rakshak Sangh Himachal President) रूप लाल उर्फ दवालु राम को हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे. इस मौके पर राजेश शर्मा ने प्रदेश सरकार के साथ हुई जेसीसी (Demands in JCC meeting Himachal) बैठक में जल रक्षकों को राहत देते हुए उनके नियमित करने के सेवाकाल व वेतन संबंधी मांगों पर सकारात्मक फैसला होने पर हिमाचल सरकार का आभार जताया.

वहीं, इस मौके पर हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ केनव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रूप लाल ने भी प्रदेश सरकार के फैसलों और जेसीसी के पदाधिकारियों का आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने मांग उठाई कि प्रदेश सरकार और जलशक्ति मंत्री शीतकालीन सत्र में जल रक्षकों, पैरा फीटरों और पंप ऑपरेटरों के भविष्य को देखते हुए कोई पॉलिसी बनाए.

इसके साथ ही उन्होंने इन सभी को 9300 वेतन देने और कार्य समय को (New President of Jal Rakshak Sangh) भी बढ़ाने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि (Demads of Jal Rakshak Himachal) संघ को प्रदेश की वर्तमान सरकार पर पूरा भरोसा है कि सरकार उनके हक में जरूर सही फैसले लेगी.

ये भी पढे़ं: कुल्लू: देवता पुंडरीक ऋषि के देव रथ की प्रतिष्ठा समारोह में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.