ETV Bharat / city

सकोर गांव में सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, पूर्व प्रधान ने मुख्यमंत्री से की ये मांग - road problem in Nachan assembly constituency

हिमाचल प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव है ऐसे में प्रदेश की जनता ने सरकार और प्रशासन के सामने अपनी परेशानियों से रूबरू कराना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में नाचन विधानसभा क्षेत्र (Nachan assembly constituency ) में पिछले कई वर्षों से सड़क की हालत दयनीय होने से लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

road problem in Nachan assembly constituency
नाचन विधानसभा क्षेत्र में सड़क की हालत दयनीय.
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 4:47 PM IST

मंडी/सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश सरकार सड़कों के जाल बिछाने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की करती है, लेकिन नाचन विधानसभा क्षेत्र के सकोर गांव में सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है. जिसके चलते दोपहिया वाहन चालकों सहित अन्य वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हैरानी की बात यह है कि सरकार का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है. वहींं, जनता ने नाचन विधानसभा क्षेत्र (Nachan assembly constituency) के विधायक विनोद कुमार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) से मांग की है कि इस सड़क पर जल्द से जल्द टारिंग करवाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके.

जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत रोहांडा के पूर्व प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि लगभग 15 से 20 साल पहले सकोर गांव के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निकाली गई थी और उस पर टारिंग भी की गई थी, लेकिन उसके बाद आज तक सड़क का कोई भी रखरखाव नहीं किया गया. इन दिनों सड़क पर चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं जिसके चलते यहां से आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क पर गड्ढे पड़ने से यहां पर हादसों का अंदेशा भी बना हुआ है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि इस सड़क पर टारिंग करवाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके.

वीडियो.

बता दें कि सड़क खराब होने के कारण इस क्षेत्र के लोग कई वर्षों से परेशान हैं. लोग सड़क पर टारिंग की मांग करते-करते थक गए हैं, लेकिन अब तक उनकी परेशानी दूर नहीं हुई है. सड़क की हालत दयनीय होने के कारण वाहन चलाने ये किसी भी वाहन में सफर करने पर लोगों के मन में हर वक्त भय बना रहता है.

ये भी पढ़ें: रसोई गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, प्रशासन ने किया हर संभव मदद का वादा

ये भी पढ़ें: प्राइमरी शिक्षकों ने डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा, 23 सितंबर को धरने की चेतावनी

मंडी/सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश सरकार सड़कों के जाल बिछाने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की करती है, लेकिन नाचन विधानसभा क्षेत्र के सकोर गांव में सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है. जिसके चलते दोपहिया वाहन चालकों सहित अन्य वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हैरानी की बात यह है कि सरकार का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है. वहींं, जनता ने नाचन विधानसभा क्षेत्र (Nachan assembly constituency) के विधायक विनोद कुमार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) से मांग की है कि इस सड़क पर जल्द से जल्द टारिंग करवाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके.

जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत रोहांडा के पूर्व प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि लगभग 15 से 20 साल पहले सकोर गांव के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निकाली गई थी और उस पर टारिंग भी की गई थी, लेकिन उसके बाद आज तक सड़क का कोई भी रखरखाव नहीं किया गया. इन दिनों सड़क पर चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं जिसके चलते यहां से आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क पर गड्ढे पड़ने से यहां पर हादसों का अंदेशा भी बना हुआ है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि इस सड़क पर टारिंग करवाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके.

वीडियो.

बता दें कि सड़क खराब होने के कारण इस क्षेत्र के लोग कई वर्षों से परेशान हैं. लोग सड़क पर टारिंग की मांग करते-करते थक गए हैं, लेकिन अब तक उनकी परेशानी दूर नहीं हुई है. सड़क की हालत दयनीय होने के कारण वाहन चलाने ये किसी भी वाहन में सफर करने पर लोगों के मन में हर वक्त भय बना रहता है.

ये भी पढ़ें: रसोई गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, प्रशासन ने किया हर संभव मदद का वादा

ये भी पढ़ें: प्राइमरी शिक्षकों ने डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा, 23 सितंबर को धरने की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.