ETV Bharat / city

सुंदरनगर के खनोखर में खाई में गिरी कार, घायल चालक IGMC रेफर

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 4:01 PM IST

मंडी जिले के सुंदरनगर में एक सड़क हादसा सामने (road accident in Sunder Nagar) आया है. यहां ग्राम पंचायत सलवाना के खनोखर गांव में एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में (car fell into a ditch in khanokhar) कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसा देर रात का है. स्थानीय लोगों ने घायल को खाई से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया. जिसके बाद घायल को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है.

road accident in Sunder Nagar
सुंदरनगर में सड़क हादसा

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत ग्राम पंचायत सलवाना के खनोखर गांव में एक कार गहरी खाई में गिर गई. जिस कारण कार चालक (car fell into a ditch in khanokhar) गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार इंद्र सिंह, गांव नालग, कार में सवार होकर देर रात अपने घर की ओर जा रहा था, लेकिन जैसे ही कार खनोखर के समीप पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर करीब 100 से 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जैसे ही स्थानीय लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को खाई से बाहर निकाल सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी अस्पताल शिमला रेफर कर दिया है. जहां उसका उपचार जारी है.

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने भी (road accident in Sunder Nagar) मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि कार के खाई में गिरने से चालक घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दुर्घटना से संबंधित मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति: राक्षी ढांक में पहाड़ी से गिरी चट्टानें, कोकसर-रोहतांग सड़क मार्ग हुआ बंद

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत ग्राम पंचायत सलवाना के खनोखर गांव में एक कार गहरी खाई में गिर गई. जिस कारण कार चालक (car fell into a ditch in khanokhar) गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार इंद्र सिंह, गांव नालग, कार में सवार होकर देर रात अपने घर की ओर जा रहा था, लेकिन जैसे ही कार खनोखर के समीप पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर करीब 100 से 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जैसे ही स्थानीय लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को खाई से बाहर निकाल सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी अस्पताल शिमला रेफर कर दिया है. जहां उसका उपचार जारी है.

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने भी (road accident in Sunder Nagar) मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि कार के खाई में गिरने से चालक घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दुर्घटना से संबंधित मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति: राक्षी ढांक में पहाड़ी से गिरी चट्टानें, कोकसर-रोहतांग सड़क मार्ग हुआ बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.