ETV Bharat / city

मंडी में खाई में गिरी जीप, एक व्यक्ति की मौके पर मौत, 2 घायल

मंडी में रविवार को एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसा रविवार शाम करीब 6 बजे गोहर पंडोह सड़क मार्ग पर हुआ.

author img

By

Published : Mar 8, 2020, 10:57 PM IST

road accident in Mandi Gohar Pandho
गोहर पंडोह में सड़क हादसा एक की मौत

मंडीः जिला मंडी में रविवार को एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसा रविवार शाम करीब छह बजे गोहर पंडोह सड़क मार्ग पर हुआ.

सुराही खड्ड के समीप एक पिकअप जीप के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. जिसमें जीप चालक की मौके पर मौत हो गई. हादसे में जीप में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें मंडी जोनल अस्पताल उपचार के लिए भर्ती किया गया है. मृतक की पहचान मालिक मोहन लाल पुत्र भीखम राम निवासी गरयाहड़ तहसील थुनाग के रूप में की गई है.

एसएचओ गोहर सूरम सिंह ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है. हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग बचाव कार्य के लिए घटनास्थल की ओर भागे.

इस दौरान जीप चालक की मौके पर मौत हो गई ,जबकि जीप में सवार दो लोगों को स्थानीय लोगों ने सड़क मार्ग तक पहुंचाया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से मंडी जोनल अस्पताल उपचार के लिए भर्ती करवा दिया. एसएचओ सूरम सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः पालमपुर राज्य स्तरीय होली महोत्सव: पहली सांस्कृतिक संध्या का विस अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

मंडीः जिला मंडी में रविवार को एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसा रविवार शाम करीब छह बजे गोहर पंडोह सड़क मार्ग पर हुआ.

सुराही खड्ड के समीप एक पिकअप जीप के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. जिसमें जीप चालक की मौके पर मौत हो गई. हादसे में जीप में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें मंडी जोनल अस्पताल उपचार के लिए भर्ती किया गया है. मृतक की पहचान मालिक मोहन लाल पुत्र भीखम राम निवासी गरयाहड़ तहसील थुनाग के रूप में की गई है.

एसएचओ गोहर सूरम सिंह ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है. हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग बचाव कार्य के लिए घटनास्थल की ओर भागे.

इस दौरान जीप चालक की मौके पर मौत हो गई ,जबकि जीप में सवार दो लोगों को स्थानीय लोगों ने सड़क मार्ग तक पहुंचाया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से मंडी जोनल अस्पताल उपचार के लिए भर्ती करवा दिया. एसएचओ सूरम सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः पालमपुर राज्य स्तरीय होली महोत्सव: पहली सांस्कृतिक संध्या का विस अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.