मंडी: मंडी संसदीय क्षेत्र में कर्मचारियों व अधिकारियों ने भी भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा पर दूसरी बार भरोसा किया है. रामस्वरूप शर्मा को मंडी संसदीय क्षेत्र में 8748 पोस्टल मत प्राप्त हुए हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा को 1548 पोस्टल मतों से ही संतोष करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर सीट से अनुराग लगभग 4 लाख वोटों से जीते, टूटे पुराने सभी रिकॉर्ड
सीपीआईएम पार्टी के प्रत्याशी दिलीप कायथ को 96 मत, सेस राम को 57, करतार चंद को छह, करतार चंद को तीन, चंद्रमणी को नौ, राजेंद्र सूर्यवंशी को आठ, शिव लाल ठाकुर को 37, गुमान सिंह को 32, घनश्यमा चंद ठाकुर को दो, कर्नल ठाकुर सिंह को 12, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर को चार, बृज गोपाल को दो, सुभाष मोहन स्नेही को चार पोस्टल मत हासिल हुए हैं. वहीं, देवराज भारद्वाज को एक भी पोस्टल मत नहीं मिला.
गौर रहे कि लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है. लोकसभा चुनाव में कुल 941371 वोट डाले गए थे, जिसमें भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप को 647189 ( 638441+पोस्टल 8748), कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा को 241730 (240184+पोस्टल 1546), सीपीआईएम के दिलीप कायथ को 14838 (14742 +पोस्टल 96) मत मिले हैं.
मंडी संसदीय क्षेत्र में 5298 मतदाताओं को कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं आया है, जिससे उन्होंने नोटा पर बटन दबया है. विजेता प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा की गृह विधानसभा जोगिन्द्रनगर में 474 मतदाताओं ने नोटा को अपना मत दिया हैं. इसके अलावा भरमौर विस क्षेत्र में 276, लाहौल-स्पीति में 124, मनाली में 309, कुल्लू में 377, बंजार में 252, आनी में 297, करसोग में 283, सुंदरनगर में 334, नाचन में 297, सिराज में 303, द्रंग में 325, मंडी में 319, बल्ह में 311, सरकाघाट में 332, रामपुर में 324, किन्नौर में 250 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के पीछे इन फैक्टर्स को वजह मानते हैं विक्रमादित्य, अब करेंगे मंथन
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि कुल 12457 पोस्टल मत पड़े थे, जिसमें से1777 मत रद्द हो गए थे. रद्द होने के बाद 10569 मत सही पाए गए, जिसमें से 8748 मत रामस्वरूप शर्मा और1548 मत आश्रय शर्मा को मिले. जबकि 111 लोगों ने नोटा के पक्ष में मतदान किया.