मंडी: देश के प्रधानमंत्री मोदी को राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार (Rajya Sabha MP Sikander Kumar) ने महान बताया है. बुधवार को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में मोदी @ 20 बुक (Dreams Meet Delivery) के विमोचन पर आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि अपने 20 वर्षों के राजनीतिक जीवन में पीएम मोदी ने क्या उतार चढ़ाव देखे, कैसे उन्होंने एक सीएम से शुरूआत कर देश प्रधानमंत्री तक का सफर पूरा किया,. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को आगे ले जाने में किस प्रकार से कार्य कर रहे हैं और भविष्य के भारत की तस्वीर कैसी होगी, इन सभी सवालों के जवाब लोगों को मोदी ऐट 20 पुस्तक के माध्यम से मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि यह जानना आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि मोदी देश में कई प्रकार के बदलाव लेकर आए. जिनसे जनता को सुविधा हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नई शिक्षा नीति लेकर आए, जिससे युवाओं को केवल शिक्षा न देकर गुणात्मक व आत्मनिर्भर बनाने वाली शिक्षा पर बल दिया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी ने देश के हर क्षेत्र में विकास करने का हर संभव प्रयास किया है. वहीं इस मौके पर राज्यसभा सांसद सिकंदर ने कहा कि पुस्तक में एक लेखक ने लिखा है कि पीएम मोदी एक बेहतर श्रोता हैं और हमेशा से देश हित की बात सोचते व करते हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी के देश प्रेम के कारण ही देश में विपक्षी भी उन्हें कुछ नहीं बोल पाते (MP Sikander Kumar on PM Modi) हैं. उन्होंने कहा कि मोदी देश ही नहीं विश्व भर में एक प्रसिद्ध नेता के तौर पर उभरे हैं, जो कि हर भारतीय के लिए गर्व की बात है. इस मौके पर राज्यसभा सांसद सिकंदर ने सांसद निधि से सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के सफल संचालन के लिए 25 लाख रुपए देने की भी घोषणा की. कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा सचिव बिहारी लाल शर्मा, कुलपति देव दत्त शर्मा, प्रति कुलपति डॉ. अनुपमा, राजेश शर्मा, डॉ. ओम राज सहित यूनिवर्सिटी के छात्र व अन्य लोग भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: सत्ता में आते ही गारंटियों को करेंगे लागू, बीजेपी की तरह हम जुमलेबाज नहीं: मुकेश अग्निहोत्री