मंडीः बल्ह घाटी में रविवार रात को एक टमाटर व्यापारी के साथ मारपीट कर तीस हजार रूपये के साथ एक मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है. मारपीट व लूटपाट करने के बाद दोनों शातिर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. व्यापारी की शिकायत पर बल्ह पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मामले में तीन लोगों से पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की है. इस घटना से बल्ह घाटी में हड़कंप मचा हुआ है. राजस्थान निवासी टमाटर व्यापारी राजवीर सिंह ने बल्ह पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह पंजाबी ढाबे के सामने सो रहा था.
रात को उसे टूल बॉक्स के खुलने की आवाज आई. इस पर उसकी नींद खुल गई. मौके पर उसने देखा कि एक व्यक्ति ने टूल बॉक्स से 30 हजार रूपये निकाले. जब वह उनकी तरफ भागा तो एक और व्यक्ति उसके पास आया और उसने उसकी पिटाई कर दी. व्यापारी के साथी मौके पर पहुंचते इससे पहले ही दोनों मौके से फरार हो गए.
जीप के पास वापस पहुंचने पर व्यापारी का मोबाइल भी गायब था. अंधेरा होने के कारण दोनों व्यापारी कार का नंबर भी नोट नहीं कर पाए. इस बारे में एसएचओ बल्ह पुलिस थाना राजेश ठाकुर ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 154 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद टमाटर उत्पादकों व स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
गौरतलब है कि उत्तर भारत को टमाटर सप्लाई करने वाले टमाटर उत्पादक बेसब्री से टमाटर खरीददारों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन व्यापारी के साथ पेश आई इस घटना को लेकर स्थानीय लोग हैरान हैं. उन्होंने पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल शत-प्रतिशत घरों को गैस कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्यः सीएम जयराम ठाकुर