ETV Bharat / city

दशकों के बाद नगर परिषद में रैन बसेरा का काम पूरा, जल्द होगा लोकार्पित - सरकाघाट न्यूज

सरकाघाट शहर में ऐसे लोगों को खाने पीने और रहने की सुविधा मिलेगी जो कि जरूरतमंद हैं या फिर जिनको खुले आसमान के नीचे रातें गुजारनी पड़ती हैं. नगर परिषद ने दशकों से रुके पड़े रैन बसरे का काम पूरा कर दिया है और इसे जल्द ही लोकार्पित भी कर दिया जाएगा.

Rain basera work
Rain basera work
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 12:41 PM IST

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट शहर में ऐसे लोगों को खाने पीने और रहने की सुविधा मिलेगी जो कि जरूरतमंद हैं या फिर जिनको खुले आसमान के नीचे रातें गुजारनी पड़ती हैं. नगर परिषद ने दशकों से रुके पड़े रैन बसरे का काम पूरा कर दिया है और इसे जल्द ही लोकार्पित भी कर दिया जाएगा.

नागरिक अस्पताल सरकाघाट के पास एक सुंदर रैन बसेरे का निर्माण करीब 30 लाख की राशि खर्च करने के बाद किया गया है. इसमें हॉल ‌बनाया गया है, जिसमें की कई बैड लगाए जा सकते हैं. वहीं, तीन कमरे भी इस रैन बसेरे में हैं. इसके अलावा शौचालय, स्नानाघर और रसोईघर की सुविधा भी इसमें दी गई है.

सरकाघाट में रैन बसरे का काम पूरा

पूरे रैन बसेरे को रंग रोगन और फर्श पर टाइल आदि लगाकर सजाया गया है. नगर परिषद के अध्यक्ष संदीप वशिष्ठ ने कहा कि दशकों बाद रैन बसेरा तैयार कर दिया गया है, इसे जल्द ही लोकार्पित कर दिया जाएगा.

जरुरतमंद लोगों ठहरने की सुविधा

उन्होंने कहा कि जरुरतमंद लोगों को इसमें ठहरने की सुविधा के साथ ही खाने पीने की भी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि यह काम कई सालों से रुका पड़ा था, जिसे कई बाधाओं को पार करने के ‌बाद तैयार किया गया है. इसके लिए उन्होंने नगर परिषदन के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, सभी विभागों और शहरवासियों का भी आभार जताया है. बता दें कि कई साल गुजर जाने के बाद भी सरकाघाट शहर में रैन बसेरे का कार्य पूरा नहीं हो रहा था, लेकिन पिछले कुछ सालों के बाद नगर परिषद के अथक प्रयासों की बदौलत इस कार्य को पूरा किया गया है.

ये भी पढ़ें: नए कृषि कानूनों में संशोधन करे सरकार: भारतीय किसान संघ

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट शहर में ऐसे लोगों को खाने पीने और रहने की सुविधा मिलेगी जो कि जरूरतमंद हैं या फिर जिनको खुले आसमान के नीचे रातें गुजारनी पड़ती हैं. नगर परिषद ने दशकों से रुके पड़े रैन बसरे का काम पूरा कर दिया है और इसे जल्द ही लोकार्पित भी कर दिया जाएगा.

नागरिक अस्पताल सरकाघाट के पास एक सुंदर रैन बसेरे का निर्माण करीब 30 लाख की राशि खर्च करने के बाद किया गया है. इसमें हॉल ‌बनाया गया है, जिसमें की कई बैड लगाए जा सकते हैं. वहीं, तीन कमरे भी इस रैन बसेरे में हैं. इसके अलावा शौचालय, स्नानाघर और रसोईघर की सुविधा भी इसमें दी गई है.

सरकाघाट में रैन बसरे का काम पूरा

पूरे रैन बसेरे को रंग रोगन और फर्श पर टाइल आदि लगाकर सजाया गया है. नगर परिषद के अध्यक्ष संदीप वशिष्ठ ने कहा कि दशकों बाद रैन बसेरा तैयार कर दिया गया है, इसे जल्द ही लोकार्पित कर दिया जाएगा.

जरुरतमंद लोगों ठहरने की सुविधा

उन्होंने कहा कि जरुरतमंद लोगों को इसमें ठहरने की सुविधा के साथ ही खाने पीने की भी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि यह काम कई सालों से रुका पड़ा था, जिसे कई बाधाओं को पार करने के ‌बाद तैयार किया गया है. इसके लिए उन्होंने नगर परिषदन के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, सभी विभागों और शहरवासियों का भी आभार जताया है. बता दें कि कई साल गुजर जाने के बाद भी सरकाघाट शहर में रैन बसेरे का कार्य पूरा नहीं हो रहा था, लेकिन पिछले कुछ सालों के बाद नगर परिषद के अथक प्रयासों की बदौलत इस कार्य को पूरा किया गया है.

ये भी पढ़ें: नए कृषि कानूनों में संशोधन करे सरकार: भारतीय किसान संघ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.