ETV Bharat / city

मंडी में बारिश व बर्फबारी की चेतावनी, डीसी ने लोगों से की ये अपील - मौसम विज्ञान केंद्र

मंडी जिला के कई स्थानों पर 3 और 4 फरवरी को बारिश व बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की गई है. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों, अधिक उंचाई और निम्न तापमान वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील की है.

बारिश व बर्फबारी की चेतावनी
बारिश व बर्फबारी की चेतावनी
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 7:25 PM IST

मंडी: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 3 और 4 फरवरी को मंडी जिले के कई स्थानों पर भारी वर्षा व बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. बारिश और बर्फबारी की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

डीसी ने लोगों से की अपील

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों, अधिक उंचाई और निम्न तापमान वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खराब मौसम में अनावश्यक तौर पर घरों से न निकलें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं.

उपायुक्त ने समस्त पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. आपदा की स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नम्बर 01905-226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करें.

ये भी पढ़ें: जाइका से हिमाचल में आत्मनिर्भर बन रहे गांव, वनों के घनत्व को भी मिल रहा बढ़ावा

मंडी: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 3 और 4 फरवरी को मंडी जिले के कई स्थानों पर भारी वर्षा व बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. बारिश और बर्फबारी की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

डीसी ने लोगों से की अपील

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों, अधिक उंचाई और निम्न तापमान वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खराब मौसम में अनावश्यक तौर पर घरों से न निकलें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं.

उपायुक्त ने समस्त पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. आपदा की स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नम्बर 01905-226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करें.

ये भी पढ़ें: जाइका से हिमाचल में आत्मनिर्भर बन रहे गांव, वनों के घनत्व को भी मिल रहा बढ़ावा

Last Updated : Feb 2, 2021, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.