मंडीः हिमाचल में कांग्रेस-बीजेपी के बीच स्टार वॉर जारी है. सोमवार को जहां पीएम मोदी ने सोलन में रैली की वहीं, कांग्रेस स्टार प्रचारक और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज मंडी संसदीय क्षेत्र में आज एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका सुंदरनगर में जनसभा और रोड शो करेंगी.
ये पहला मौका है जब प्रियंका हिमाचल में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. वे यहां मंडी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी आश्रम शर्मा के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील करेंगी. प्रियंका सुंदरनगर के जवाहर पार्क में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेगी.
कांग्रेस ये दावा कर रही है कि इस रैली में मंडी संसदीय क्षेत्र के लगभग 30 हजार लोग भाग लेंगे. सोमवार को पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के साथ रैली स्थल का जायजा लिया था. कांग्रेस महासचिव की इस रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
पढ़ेंः कांग्रेस के लिए रक्षा सौदे ATM, मलाई खाने और पैसे निकालने का था खेल- नरेंद्र मोदी
पूर्व विधायक और सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि प्रियंका सुबह करीब 11 बजे हेलिकॉप्टर के माध्यम से पॉलिटेक्निक कॉलेज सुंदरनगर के खेल मैदान में पहुंचेंगी, जहां से वो खुली जीप में रोड शो के माध्यम से जवाहर पार्क पहुंचेगी और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी.
सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि यह रैली हिमाचल के इतिहास में एक यादगार रैली होगी. उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश में प्रियंका गांधी का प्रभाव है और इस रैली के बाद मंडी संसदीय क्षेत्र में एक बड़ा उलटफेर होने जा रहा है.
बता दें कि मंडी जिले के पड्डल मैदान में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 10 मई को रैली की थी, और अब प्रियंका की इस रैली को कांग्रेस की ओर से पीएम की रैली का जवाब माना जा रहा है. दोनों ही पार्टियां मंडी में स्टार प्रचारकों की रैली करवाकर इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा की खातिर जीतना चाह रही हैं.
ये भी पढ़ेंः स्कॉलरशिप स्कैम: हिमाचल समेत पड़ोसी राज्यों में CBI की रेड, जानिए करोड़ों के घोटाले की पूरी कहानी