मंडी: सूबे में उपचुनावों की सरगर्मी के बीच कांग्रेस व भाजपा नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को मंडी में आयोजित प्रत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा मुख्य प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाया है. रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर मंडल स्तर तक परिवारवाद से घिरी है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने उपचुनावों में परिवारद को खत्म करने का कार्य किया है, जबकि कांग्रेस के चार में से तीन प्रत्याशी परिवारवाद की उपज को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नेताओं के परिवार के लोगों के हितों की रक्षा में ही लगी रहती है, जिससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस को कार्यकर्ताओं की कोई चिंता नहीं है.
पत्रकार वार्ता के दौरान रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से ही लोगों को भटकाने, तथ्यहीन बयानबाजी करने, संस्कृति को अपमानित करने, लोकतांत्रिक व्यवस्था के विरूद्ध चलने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि उपचुनावों में कांग्रेस को अपने काम के आधार पर वोट मांगने चाहिए न कि जनता को गुमराह कर. रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा ने अपने विरोधियों को तंग किए बिना सरकार को चलाया है और भाजपा उपचुनावों में केंद व प्रदेश सरकार के द्वारा जनहित में किए कार्यों के आधार पर जनता से वोट मांग रही है.
वहीं, पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा को जुब्बल कोटखाई में टिकेट ने दिए जाने के सवाल को जबाव देते हुए भाजपा प्रमुख प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा का महिला सशक्तिकरण नारा केवल नारा ही नहीं है बल्कि महिलाओं को आगे भी लाना है.
उन्होंने कहा कि जुब्बल कोटखाई में भाजपा ने परिवारवाद को खत्म कर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मौका दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी जुब्बल कोटखाई में बगावत नहीं होने देगी और चेतन बरागटा अपना नामाकंन वापस लेकर पार्टी हित के लिए कार्य करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि सदर विधायक अनिल शर्मा से भाजपा प्रत्याशी के हित में प्रचार करें, इसकी भी बातचीत उनसे जारी है. वहीं, उन्होंने इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उपचुनावों में तीन विधानसभा व मंडी लोकसभा सीट जीतने का भी दावा किया.
ये भी पढ़ें- लंबे इंतजार के बाद खुली 'रामोजी फिल्म सिटी', पहले ही दिन हजारों पर्यटक पहुंचे