ETV Bharat / city

हिमाचल के बेटे की आत्महत्या पर प्रदेश सरकार तोड़े चुपी, भाजपा के दबाव में की आत्महत्या हो जांच: सुरजीत ठाकुर

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के डिप्टी लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली. राजधानी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी एरिया में उनका निवास था. बता दें कि जितेंद्र कुमार हिमाचल के मंडी जिले के रहने वाले थे. इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने शिमला में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई अधिकारी जितेंद्र कुमार पर मनीष सिसोदिया पर झूठा केस बनाने का दवाब भाजपा सरकार बना रही थी.

Surjeet thakur pc in shimla
शिमला में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर की प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 4:39 PM IST

शिमला: सीबीआई के डिप्टी लीगल एडवाइजर पद पर कार्यरत मंडी के जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली है. उनकी आत्महत्या पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सीबीआई के एक अधिकारी ने इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उस पर उन्हें सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में फंसाने के लिए दबाव डाला गया था. आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने शिमला में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई अधिकारी जितेंद्र कुमार पर मनीष सिसोदिया पर झूठा केस बनाने का दवाब भाजपा सरकार बना रही थी. भाजपा सरकार के दवाब को जितेंद्र कुमार सहन नहीं कर सके और दवाब में आकर आत्महत्या करने का कदम उठाया.

सुरजीत ठाकुर ने मांग की है कि जितेंद्र कुमार सुसाइड केस की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. इस केस की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज या सिटिंग जज से करानी चाहिए, जिससे सच्चाई जनता के सामने आ सके. आम आदमी पार्टी पूरी तरह जितेंद्र कुमार के परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ी है. सुरजीत ठाकुर ने हिमाचल के सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से सवाल करते हुए कहा कि वह इस मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए हैं, क्यों नहीं सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, इसका जवाब जनता को दें.

वीडियो.

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि सीबीआई ने दिल्ली के (Surjeet thakur on bjp) उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर छापा मारा, लेकिन कई घंटों की जांच के बाद सीबीआई को कुछ नहीं मिला. सीबीआई के अधिकारियों ने मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की भी जांच की, उसमें भी कुछ नहीं मिला. जिससे केंद्र की मोदी सरकार मनीष सिसोदिया पर झूठा केस बनाकर गिरफ्तार करने का दवाब अधिकारी पर बना रही थी. सुरजीत ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के दवाब में आकर जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या की है. जितेंद्र कुमार सीबीआई में डिप्टी लीगल एडवाइजर के पद पर कार्य कर थे.

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि अधिकारी की आत्महत्या (Jitender Kumar mandi suicide case) से साबित होता है कि किस तरह से भाजपा की तानाशाह सरकार अधिकारियों पर दवाब बनाकर प्रताड़ित कर रही है, जिससे वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं. जितेंद्र कुमार हिमाचल के मंडी जिले के रहने वाले थे. वह वर्षों से दिल्ली में सीबीआई में ईमानदारी से काम कर रहे थे. उन्होंने किन कारणों से आत्महत्या की. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, जिससे सच्चाई जनता के सामने आ सके.

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि सीबीआई अधिकारी (cbi deputy legal adviser suicide case) हिमाचल के मंडी जिले के रहने वाले थे. दिल्ली में उन्होंने सुसाइड किया, लेकिन हिमाचल के सांसद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शोक भी प्रकट नहीं कर सके. अधिकारी के सुसाइड केस में अनुराग ठाकुर की चुप्पी पर भी सवाल उठते हैं. सुरजीत ठाकुर ने अनुराग ठाकुर से सवाल करते हुए पूछा कि अनुराग ठाकुर इस घटना पर क्यों मौन है, उन्होंने क्यों चुप्पी साधी हुई है?, क्या जितेंद्र कुमार को सच में प्रेशराइज किया गया था?, क्यों बीजेपी इस केस को दबाने की कोशिश कर रही है? इन सवालों के जवाब हिमाचल की जनता जानना चाहती है.

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को इन सवालों का जवाब हिमाचल की जनता को देना चाहिए. हिमाचल के सांसद होने के नाते अनुराग ठाकुर को हिमाचल के बेटे की मौत पर सबसे पहले जांच की मांग करनी चाहिए थी, लेकिन वह चुप है. केंद्र की भाजपा सरकार हर मुद्दे पर तत्काल सीबीआई जांच की बात करती है, लेकिन सीबीआई अधिकारी के आत्महत्या करने में मामले में पूरी भाजपा क्यों चुप है. इस पर और भी संदेह होता है.

ये भी पढे़ं- किन्नौर में फुलाइच मेला शुरू, ब्रह्मकमल फूल अर्पित कर होती है स्थानीय देवता की पूजा

शिमला: सीबीआई के डिप्टी लीगल एडवाइजर पद पर कार्यरत मंडी के जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली है. उनकी आत्महत्या पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सीबीआई के एक अधिकारी ने इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उस पर उन्हें सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में फंसाने के लिए दबाव डाला गया था. आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने शिमला में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई अधिकारी जितेंद्र कुमार पर मनीष सिसोदिया पर झूठा केस बनाने का दवाब भाजपा सरकार बना रही थी. भाजपा सरकार के दवाब को जितेंद्र कुमार सहन नहीं कर सके और दवाब में आकर आत्महत्या करने का कदम उठाया.

सुरजीत ठाकुर ने मांग की है कि जितेंद्र कुमार सुसाइड केस की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. इस केस की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज या सिटिंग जज से करानी चाहिए, जिससे सच्चाई जनता के सामने आ सके. आम आदमी पार्टी पूरी तरह जितेंद्र कुमार के परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ी है. सुरजीत ठाकुर ने हिमाचल के सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से सवाल करते हुए कहा कि वह इस मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए हैं, क्यों नहीं सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, इसका जवाब जनता को दें.

वीडियो.

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि सीबीआई ने दिल्ली के (Surjeet thakur on bjp) उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर छापा मारा, लेकिन कई घंटों की जांच के बाद सीबीआई को कुछ नहीं मिला. सीबीआई के अधिकारियों ने मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की भी जांच की, उसमें भी कुछ नहीं मिला. जिससे केंद्र की मोदी सरकार मनीष सिसोदिया पर झूठा केस बनाकर गिरफ्तार करने का दवाब अधिकारी पर बना रही थी. सुरजीत ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के दवाब में आकर जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या की है. जितेंद्र कुमार सीबीआई में डिप्टी लीगल एडवाइजर के पद पर कार्य कर थे.

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि अधिकारी की आत्महत्या (Jitender Kumar mandi suicide case) से साबित होता है कि किस तरह से भाजपा की तानाशाह सरकार अधिकारियों पर दवाब बनाकर प्रताड़ित कर रही है, जिससे वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं. जितेंद्र कुमार हिमाचल के मंडी जिले के रहने वाले थे. वह वर्षों से दिल्ली में सीबीआई में ईमानदारी से काम कर रहे थे. उन्होंने किन कारणों से आत्महत्या की. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, जिससे सच्चाई जनता के सामने आ सके.

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि सीबीआई अधिकारी (cbi deputy legal adviser suicide case) हिमाचल के मंडी जिले के रहने वाले थे. दिल्ली में उन्होंने सुसाइड किया, लेकिन हिमाचल के सांसद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शोक भी प्रकट नहीं कर सके. अधिकारी के सुसाइड केस में अनुराग ठाकुर की चुप्पी पर भी सवाल उठते हैं. सुरजीत ठाकुर ने अनुराग ठाकुर से सवाल करते हुए पूछा कि अनुराग ठाकुर इस घटना पर क्यों मौन है, उन्होंने क्यों चुप्पी साधी हुई है?, क्या जितेंद्र कुमार को सच में प्रेशराइज किया गया था?, क्यों बीजेपी इस केस को दबाने की कोशिश कर रही है? इन सवालों के जवाब हिमाचल की जनता जानना चाहती है.

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को इन सवालों का जवाब हिमाचल की जनता को देना चाहिए. हिमाचल के सांसद होने के नाते अनुराग ठाकुर को हिमाचल के बेटे की मौत पर सबसे पहले जांच की मांग करनी चाहिए थी, लेकिन वह चुप है. केंद्र की भाजपा सरकार हर मुद्दे पर तत्काल सीबीआई जांच की बात करती है, लेकिन सीबीआई अधिकारी के आत्महत्या करने में मामले में पूरी भाजपा क्यों चुप है. इस पर और भी संदेह होता है.

ये भी पढे़ं- किन्नौर में फुलाइच मेला शुरू, ब्रह्मकमल फूल अर्पित कर होती है स्थानीय देवता की पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.