ETV Bharat / city

प्रतिभा सिंह का पीएम मोदी पर निशाना, कहा: आज सिलेंडर इतना महंगा की छूने से भी लग रहा करंट - प्रतिभा सिंह का पीएम मोदी पर निशाना

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला में पहुंची (Pratibha Singh mandi tour). इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना (Pratibha Singh on PM Modi) साधा. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और मंहगाई पर के चलते लोगों का जीन दूभर हो गया है. उन्होंने कहा कि आज सिलेंडर इतना महंगा हो गया है की उसे छूने से भी करंट लग रहा है.

Pratibha Singh targets PM Modi
प्रतिभा सिंह का पीएम मोदी पर निशाना
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 6:53 PM IST

मंडी: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने (Pratibha Singh mandi tour) सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी से पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा निशाना साधा है. 'आपका सांसद आपके द्वार' के तहत मंडी सांसद प्रतिभा सिंह रविवार को मंडी जिला के दौरे पर थी. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र ग्राम पंचायत डुगराईं में एक जनसभा को संबोधित किया.

डुगराईं के डीनक पहुंचने पर कांग्रेस जिला महासचिव विनोद महाजन, ग्राम पंचायत प्रधान डुंगराई रफीक मोहम्मद और वरिष्ठ समाजसेवी चुन्नी लाल ने अपनी टीम के साथ जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा सिंह द्वारा उप चुनावों में कांग्रेस को बढ़त देने पर बूथ अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र का उप चुनाव एक चुनौती थी और चुनाव लड़ने का निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा प्रदेश में करवाया गया विकास है.

प्रतिभा सिंह का पीएम मोदी पर निशाना.

उन्होंने कहा कि बजट चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Pratibha Singh on PM Modi) ने बड़ी-बड़ी बातें कही गई. लेकिन, देश के प्रमुख मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ नहीं बोल पाए. प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा सिलेंडर का रेट बढ़ने से मंहगाई के नाम पर वोट मांगे गए थे. लेकिन पीएम मोदी के कार्यकाल में सिलेंडर की कीमत एक हजार रुपए को छू गया है. अब सिलेंडर छूने से भी करंट लगेगा.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी, रोजगार और मंहगाई पर कोई बात नहीं की. पीएम ने संसद में मात्र कांग्रेस पार्टी पर ही हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को टुकड़ों-टुकड़ों में बंटने की बात कही. लेकिन यह कांग्रेस पार्टी का अपना व्यक्तिगत मामला है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ महासचिव चेतराम ठाकुर, पूर्व संसदीय सचिव सोहनलाल ठाकुर और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला साधु का शव, जांच में जुटी पुलिस

मंडी: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने (Pratibha Singh mandi tour) सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी से पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा निशाना साधा है. 'आपका सांसद आपके द्वार' के तहत मंडी सांसद प्रतिभा सिंह रविवार को मंडी जिला के दौरे पर थी. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र ग्राम पंचायत डुगराईं में एक जनसभा को संबोधित किया.

डुगराईं के डीनक पहुंचने पर कांग्रेस जिला महासचिव विनोद महाजन, ग्राम पंचायत प्रधान डुंगराई रफीक मोहम्मद और वरिष्ठ समाजसेवी चुन्नी लाल ने अपनी टीम के साथ जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा सिंह द्वारा उप चुनावों में कांग्रेस को बढ़त देने पर बूथ अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र का उप चुनाव एक चुनौती थी और चुनाव लड़ने का निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा प्रदेश में करवाया गया विकास है.

प्रतिभा सिंह का पीएम मोदी पर निशाना.

उन्होंने कहा कि बजट चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Pratibha Singh on PM Modi) ने बड़ी-बड़ी बातें कही गई. लेकिन, देश के प्रमुख मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ नहीं बोल पाए. प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा सिलेंडर का रेट बढ़ने से मंहगाई के नाम पर वोट मांगे गए थे. लेकिन पीएम मोदी के कार्यकाल में सिलेंडर की कीमत एक हजार रुपए को छू गया है. अब सिलेंडर छूने से भी करंट लगेगा.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी, रोजगार और मंहगाई पर कोई बात नहीं की. पीएम ने संसद में मात्र कांग्रेस पार्टी पर ही हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को टुकड़ों-टुकड़ों में बंटने की बात कही. लेकिन यह कांग्रेस पार्टी का अपना व्यक्तिगत मामला है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ महासचिव चेतराम ठाकुर, पूर्व संसदीय सचिव सोहनलाल ठाकुर और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला साधु का शव, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Feb 20, 2022, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.