मंडी: भारतीय जनता पार्टी धनबल और सत्ता बल का दुरुपयोग कर चुनावों में उतरकर जनता को भ्रमित कर सत्ता हथिया लेती है. यह बात कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने सरकाघाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके चुनाव लड़ने का मकसद किसी प्रकार का पद या उंचा ओहदा लेने का नहीं, बल्कि प्रदेश के लोगों की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने हमेशा जन सेवा की ना की राजनीति.
उन्होंने कहा देश की रक्षा में सैनिकों ने अपना अहम योगदान दिया. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश से कई स्थानों के जवानों ने प्रदेश का नाम रोशन किया और देश की रक्षा में शहादत का जाम पिया. उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों और शहीदों का ऋण देश और प्रदेशवासी कभी नहीं चुका सकते. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि देश की सरहदों की रक्षा में अपने बच्चों को भेजने वाले माता-पिता महान हैं और देश के वीर सपूतों की शहादत का हम दिल से सम्मान व गर्व महसूस करते हैं.
उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने के लिए अपने बच्चों को सरहदों पर भेजने वाले माता-पिता महान हैं ,जिनके बच्चे जान की परवाह किए बगैर भारत माता की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देते हैं. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के के भांबला, बतैल, बलद्वाड़ा, नबाही, सरकाघाट मार्केट, रोपड़ी और गौंटा में चुनावी सभाएं की और सभी से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें : मंडी के विकास को देखते हुए जनता बीजेपी के साथ, ब्रिगेडियर खुशाल सिंह बनेंगे सांसद: गोविंद ठाकुर