ETV Bharat / city

पेंशन धारकों के लिए संकटमोचक बने डाक कर्मी, घर तक पहुंचा रहे सामाजिक सुरक्षा पेंशन - करसोग पेंशन धारक

करसोग में 12 हजार के करीब पेंशन धारक है जिसमें डाक विभाग के कर्मचारी साढ़े 11 हजार से अधिक लोगों को पेंशन बांट चुके हैं. डाक विभाग के कर्मचारी दुर्गम क्षेत्रों में रोजाना 5 से 7 किलोमीटर का सफर तय कर लोगों को घर घर जाकर पेंशन दे रहे हैं.

karsog pensioners
करसोग पेंशन धारक
author img

By

Published : May 9, 2020, 11:37 AM IST

करसोग: जिला मंडी के करसोग में कोरोना संक्रमण की इस मुश्किल घड़ी में डाक विभाग के कर्मचारी हजारों पेंशन धारकों के लिए संकटमोचक बनकर सामने आए हैं. उपमंडल में जारी कर्फ्यू के बीच आम लोग घरों में आराम से बैठे हैं, लेकिन डाक विभाग के सैकड़ों कर्मचारी जान जोखिम में डालकर घर जाकर लोगों को जून महीने तक की एडवांस सामाजिक सुरक्षा पेंशन दे रहे हैं.

करसोग में 12 हजार के करीब पेंशन धारक हैं, जिसमें डाक विभाग के कर्मचारी साढ़े 11 हजार से अधिक लोगों को पेंशन बांट चुके हैं. डाक विभाग के कर्मचारी दुर्गम क्षेत्रों में रोजाना 5 से 7 किलोमीटर का सफर तय कर लोगों को घर-घर जाकर पेंशन दे रहे हैं. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत विधवा पेंशन, ओल्ड ऐज पेंशन व विकलांगता पेंशन की सुविधा घर-द्वार पर ही प्रदान की जा रही है. ऐसे में हजारों लोगों को पेंशन लेने के लिए डाक घरों के चक्कर भी नहीं काटने पड़े हैं.

एडवांस में दी पेंशन

पेंशन धारकों को मुश्किल हालातों का सामना न करना पड़े, इसके लिए करीब 12 हजार लोगों को एडवांस में ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है. पेंशन धारकों ने इसके लिए सरकार का भी आभार व्यक्त किया है. उपमंडल में जून महीने की पेंशन दी जा रही है. अब तक 95 फीसदी लोगों को पेंशन दी जा चुकी है. बाकी बचे 5 फीसदी लोगों को भी जल्द ही पेंशन मिल जाएगी.

इसके अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस में कई लोग पेंशन लेने पहुंचे हैं, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है. डाक विभाग ने किसी भी तरह की परेशानी आने पर कार्यालय का नंबर भी जारी किया है, ताकि लोग कार्यालय में संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकें.

वीडियो रिपोर्ट

करसोग डाकघर के पोस्ट मास्टर ताराचंद का कहना है कि 95 फीसदी पेंशन धारकों को घर-घर जाकर पेंशन दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पोस्ट ऑफिस आकर भी पेंशन प्राप्त की है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.

ये भी पढ़ें: GROUND REPORT : देर रात पैदल घरों के लिए निकले एम्स बिलासपुर के काम में लगे करीब 200 मजदूर

करसोग: जिला मंडी के करसोग में कोरोना संक्रमण की इस मुश्किल घड़ी में डाक विभाग के कर्मचारी हजारों पेंशन धारकों के लिए संकटमोचक बनकर सामने आए हैं. उपमंडल में जारी कर्फ्यू के बीच आम लोग घरों में आराम से बैठे हैं, लेकिन डाक विभाग के सैकड़ों कर्मचारी जान जोखिम में डालकर घर जाकर लोगों को जून महीने तक की एडवांस सामाजिक सुरक्षा पेंशन दे रहे हैं.

करसोग में 12 हजार के करीब पेंशन धारक हैं, जिसमें डाक विभाग के कर्मचारी साढ़े 11 हजार से अधिक लोगों को पेंशन बांट चुके हैं. डाक विभाग के कर्मचारी दुर्गम क्षेत्रों में रोजाना 5 से 7 किलोमीटर का सफर तय कर लोगों को घर-घर जाकर पेंशन दे रहे हैं. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत विधवा पेंशन, ओल्ड ऐज पेंशन व विकलांगता पेंशन की सुविधा घर-द्वार पर ही प्रदान की जा रही है. ऐसे में हजारों लोगों को पेंशन लेने के लिए डाक घरों के चक्कर भी नहीं काटने पड़े हैं.

एडवांस में दी पेंशन

पेंशन धारकों को मुश्किल हालातों का सामना न करना पड़े, इसके लिए करीब 12 हजार लोगों को एडवांस में ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है. पेंशन धारकों ने इसके लिए सरकार का भी आभार व्यक्त किया है. उपमंडल में जून महीने की पेंशन दी जा रही है. अब तक 95 फीसदी लोगों को पेंशन दी जा चुकी है. बाकी बचे 5 फीसदी लोगों को भी जल्द ही पेंशन मिल जाएगी.

इसके अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस में कई लोग पेंशन लेने पहुंचे हैं, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है. डाक विभाग ने किसी भी तरह की परेशानी आने पर कार्यालय का नंबर भी जारी किया है, ताकि लोग कार्यालय में संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकें.

वीडियो रिपोर्ट

करसोग डाकघर के पोस्ट मास्टर ताराचंद का कहना है कि 95 फीसदी पेंशन धारकों को घर-घर जाकर पेंशन दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पोस्ट ऑफिस आकर भी पेंशन प्राप्त की है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.

ये भी पढ़ें: GROUND REPORT : देर रात पैदल घरों के लिए निकले एम्स बिलासपुर के काम में लगे करीब 200 मजदूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.