मंडी/सुंदरनगरः प्रदेश में खनन माफिया अपने काले कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं. सरकार के दिशा-निर्देशों पर हिमाचल प्रदेश पुलिस खनन माफिया पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में लगातार दूसरे दिन मंडी जिला की बल्ह पुलिस द्वारा खनन माफिया पर नकेल कसी गई और 99,400 रूपये जुर्माना वसूला गया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बल्ह थाना प्रभारी राजेश ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा कार्रवाई को अंजाम देते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 40 व माईनिंग एक्ट में 5 चालान कर 99 हजार 400 रूपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही माईनिंग एक्ट में ही एक प्राथमिकी सहित अवैध खनन मे प्रयोग में लाई जा रही 2 मशीनों और 2 टिप्परों को जब्त किया गया है.
भूमि मालिकों के खिलाफ भी दर्ज किया गया मामला
थाना प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि खननकर्ताओं के साथ-साथ भूमि मालिक भी अवैध खनन को जिम्मेदार हैं, जिस कारण इन मामलों में पहली बार भूमि मालिकों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. थाना प्रभारी ने खनन माफिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध व अवैज्ञानिक ढंग से खनन करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे.
बता दें कि बल्ह क्षेत्र में अवैध खनन माफिया द्वारा खड्डों और भूमि का सीना छलनी कर अवैध खनन का काम बड़े पैमाने जारी था. इस पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए गुरुवार को भी 29 मामलों में 3 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया था.
ये भी पढ़ें- COVID-19: सीमाओं पर कितनी चौकस है हिमाचल पुलिस, बुजुर्ग ने खोली पोल