सुंदरनगर: प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार के साथ पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल प्रदेश के डीजीपी ने प्रदेश में तबलीगी जमात से लौटे लोगों को सामने आने को कहा है.
प्रदेश के डीजीपी ने कड़े शब्दों में कहा है कि ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने पर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा, लेकिन फिर भी कुछ लोग अब तक सामने नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिला मंडी के सुंदरनगर ने जमात से लौटे 7 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है.
सभी लोगों पर आरोप है कि इन्होंने प्रशासन और पुलिस के साथ अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाई है. वहीं, अब पुलिस सभी 7 व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटा रही है. अब प्रशासन व पुलिस यह भी लगा रही है कि सभी लोग सुंदरनगर कब लौटे हैं और किन-किन लोगों के संपर्क में आए हैं.
डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने कहा की पुलिस सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर अन्य राज्यों से हिमाचल लौटे लोगों के बारे में पता लगा रही है और जिन लोगों ने अपनी हिस्ट्री छुपाई है, उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं. ताजा मामले में पुलिस ने सुंदरनगर क्षेत्र के 7 व्यक्तियों के खिलाफ अपनी हिस्ट्री छुपाने का मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- DGP की लोगों व छात्रों से अपील, डिप्रेशन से बचने के लिए करें व्यायाम