मंडी: जिला के पड्डल मैदान में पुलिस भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट प्रक्रिया चल रही है. भर्ती प्रक्रिया के छठे दिन 15 सौ युवाओं को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया, जिसमें युवा ग्राउंड टेस्ट पास करने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं.
सोमवार को भी 1500 युवाओं को भर्ती के लिए बुलाया गया था, लेकिन 1255 उम्मीदवार ही भर्ती के लिए मैदान में पहुंचे, जिसमें से 837 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पास की है. अन्य उम्मीदवार लंबी व ऊंची कूद में अधिकतर युवा फेल हो गए.
वर्तमान में कई युवा एडमिट कार्ड न मिलने को लेकर परेशान हो रहे हैं. ऐसे उम्मीदवारों को मंडी पुलिस ने सलाह दी है कि वेबसाइट में निर्धारित दिन के अनुसार पड्डल मैदान पहुंचें. मैदान में ही उम्मीदवारों के रोल नंबर डाउनलोड किए जाएंगे, जबकि जिन उम्मीदवारों ने फॉर्म भरते हुए गलतियां की हैं या फिर फीस जमा नहीं करवाई है, उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा.
एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया 29 जून तक जारी रहेगी. निर्धारित दिन को उम्मीदवार भर्ती स्थल पर पहुंचें. उन्होंने बताया कि मैदान में ही उम्मीदवारों के रोल नंबर डाउनलोड किए जाएंगे, बशर्ते उम्मीदवार का नाम वेबसाइट पर होना चाहिए.
बता दें कि मंडी जिला में 174 पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए इन दिनों पड्डल मैदान में शारीरिक दक्षता प्रक्रिया जारी है. महिला कॉन्स्टेबल पदों के लिए शारीरिक दक्षता प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि पुरूष कांस्टेबल पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा हो रही है.