मंडी/बल्ह : जिला के बल्ह पुलिस ने नशीले पदार्थो का कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ताजा मामले में वालसर क्षेत्र के धनेरा में पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी जीप से 95 पेटी देसी शराब की बरामद करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस को देख जीप सवार अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार हो गए, लेकिन जीप नंबर के आधार पर पुलिस ने जीप मालिक को पुलिस थाना बल्ह में तलब कर उससे पूछताछ की.
पुलिस ने 95 पेटी देसी शराब की पकड़ी
फरार व्यक्ति की पहचान चमनलाल निवासी जजरौत के रूप में हुई है. शराब की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई और कहां सप्लाई की जानी थी. पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है. मामले की पुष्टि पुलिस थाना बल्ह की एसएचओ (आईपीएस प्रोबेशनर) कुमारी ईलम्मा अफरोज ने की है.
नशे से दूर रहने की अपील
उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आगामी समय में भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः राहत: उपमंडल में फोरलेन सड़क मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर प्रक्रिया शुरू
ये भी पढ़ेंः बिना बिल आभूषण ले जा रहे दो कारोबारियों को टैक्स एक्साइज टीम ने पकड़ा, वसूला जुर्माना