मंडी : जिला के चौहार घाटी के झटिंगरी गांव से लापता महिला व उसके बेटे को पधर पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद चार जून को ढूंढ निकाला है. महिला और तीन साल का बच्चा बीते 21 मई से लापता थे. दोनों को पुलिस ने ठियोग से खोज निकाला. महिला और उसके तीन साल के बच्चे को पुलिस ने वीरवार को परिजनों के सौंप दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार जिलहण झटिंगरी के 50 वर्षीय राम चंद की पत्नी जमुना देवी व उसका तीन वर्षीय बेटा संजय बीते 21 मई को अचानक लापता हो गए थे. काफी तलाश करने के बाद कोई सुराग न मिलने पर राम चंद ने पुलिस थाना पधर में अपहरण का शक जाहिर करते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी.
पुलिस ने इस (ब्लाइंड केस) मामले में कड़ी मेहनत करते हुए चार जून को महिला को बच्चे समेत ठियोग के एक बगीचे से बरामद किया. सभी प्रकार की औपचारिकताओं के बाद महिला व बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया है.
ये भी पढ़ें : नगरपरिषद चंबा ने शुरू किए लंबित कार्य, लोगों ने ली राहत की सांस
वहीं,डीएसपी पधर मदनकांत ने बताया कि शुरूआत में यह मामला पूरी तरह से ब्लाइंड केस था. महिला का फोन तक बंद था. ऐसे में उसका सुराग लगाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. पुलिस ने मां और बच्चे को परिजनों के सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें : 8 साल की बेटी ने प्रधानमंत्री के साथ बातों का कर रही पालन, लोगों को भी कर रही जागरूक