ETV Bharat / city

किसानों को चूना लगा कर फरार हुआ राजस्थान का व्यापारी, पुलिस ने दबोचा - मंडी में व्यपारी गिरफ्तार

सुंदरनगर में किसानों के टमाटर के क्रेट एकत्रित कर राजस्थान का व्यापारी फरार हो गया. किसानों की शिकायत पर बिलासपुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. डीएसपी गुरबचन सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस दल जीप लेकर भागे व्यापारी को सुंदरनगर लाने के लिए रवाना हो गई है.

police detained Rajasthan traders
police detained Rajasthan traders
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 11:00 PM IST

सुंदरनगरः जिला मंडी के सुंदरनगर के साई और भौर गांव से टमाटर के क्रेट एकत्रित कर राजस्थान का व्यापारी किसानों को चूना लगा अपनी जीप भगा के ले गया, लेकिन किसानों की होशियारी के चलते आरोपी जीप सहित बिलासपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

जहां से आरोपी को हिरासत में लेकर सुंदरनगर लाया जा रहा है. टमाटर के व्यापारी ने करीब एक दर्जन किसानों से 105 क्रेट इकट्ठे किए थे. इनकी कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है.

जानकारी के अनुसार राजस्थान का एक व्यापारी ने वीरवार को सुंदरनगर उपमंडल के तहत नाचन विधानसभा क्षेत्र के साई और भौर में जाकर किसानों से 105 टमाटर के क्रेट एकत्रित किए. दोपहर बाद जब टमाटर जीप में लोड हो गए तो किसानों ने अपनी राशि मांगी. इस पर व्यापारी ने थोड़ी देर में भुगतान करने की बात कही.

इसी दौरान वह मौका पाकर जीप स्टार्ट कर वहां से टमाटर के क्रेटों सहित भाग गया. जब किसानों को उसके भागने बारे पता चला तो उन्होंने कनैड के समाजसेवी बिशन दास व शंकर दास को अपनी साथ हुई आपबीति बताई. दोनों समाजसेवियों ने विधायक विनोद कुमार को इस बारे सूचना दी.

इसके बाद विधायक ने पुलिस को सूचित कर राजस्थान के व्यपारी को दबोचने के निर्देश दिए. विधायक के निर्देश के बाद जिला पुलिस ने बिलासपुर पुलिस को इस बारे सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस ने बिलासपुर के पास नाका लगा दिया.

जहां शाम करीब 4 बजे टमाटर लेकर भागे व्यापारी की जीप को धर दबोचा. किसानों को चूना लगा भागे व्यापारी को वापिस सुंदरनगर लाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है.

डीएसपी गुरबचन सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस दल जीप लेकर भागे व्यापारी को सुंदरनगर लाने के लिए रवाना हो गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- शिमला में डीवाईएफआई ने दिया धरना, सरकार से की ये मांग

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज से प्रदेश की जनता को पहुंचा भारी लाभ: बिक्रम ठाकुर

सुंदरनगरः जिला मंडी के सुंदरनगर के साई और भौर गांव से टमाटर के क्रेट एकत्रित कर राजस्थान का व्यापारी किसानों को चूना लगा अपनी जीप भगा के ले गया, लेकिन किसानों की होशियारी के चलते आरोपी जीप सहित बिलासपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

जहां से आरोपी को हिरासत में लेकर सुंदरनगर लाया जा रहा है. टमाटर के व्यापारी ने करीब एक दर्जन किसानों से 105 क्रेट इकट्ठे किए थे. इनकी कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है.

जानकारी के अनुसार राजस्थान का एक व्यापारी ने वीरवार को सुंदरनगर उपमंडल के तहत नाचन विधानसभा क्षेत्र के साई और भौर में जाकर किसानों से 105 टमाटर के क्रेट एकत्रित किए. दोपहर बाद जब टमाटर जीप में लोड हो गए तो किसानों ने अपनी राशि मांगी. इस पर व्यापारी ने थोड़ी देर में भुगतान करने की बात कही.

इसी दौरान वह मौका पाकर जीप स्टार्ट कर वहां से टमाटर के क्रेटों सहित भाग गया. जब किसानों को उसके भागने बारे पता चला तो उन्होंने कनैड के समाजसेवी बिशन दास व शंकर दास को अपनी साथ हुई आपबीति बताई. दोनों समाजसेवियों ने विधायक विनोद कुमार को इस बारे सूचना दी.

इसके बाद विधायक ने पुलिस को सूचित कर राजस्थान के व्यपारी को दबोचने के निर्देश दिए. विधायक के निर्देश के बाद जिला पुलिस ने बिलासपुर पुलिस को इस बारे सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस ने बिलासपुर के पास नाका लगा दिया.

जहां शाम करीब 4 बजे टमाटर लेकर भागे व्यापारी की जीप को धर दबोचा. किसानों को चूना लगा भागे व्यापारी को वापिस सुंदरनगर लाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है.

डीएसपी गुरबचन सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस दल जीप लेकर भागे व्यापारी को सुंदरनगर लाने के लिए रवाना हो गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- शिमला में डीवाईएफआई ने दिया धरना, सरकार से की ये मांग

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज से प्रदेश की जनता को पहुंचा भारी लाभ: बिक्रम ठाकुर

Last Updated : Jul 9, 2020, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.