सुंदरनगर/मंडी : जिला पीओ सेल को चोरी के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. आरोपी सेठी उर्फ विशाल को सोलन के बरोटीवाला से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी सेठी निवासी नगरान बिलासपुर पर धारा 379 एवं 419 में एक मामला पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज हुआ था. यह मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 सुंदरनगर के न्यायालय में विचाराधीन था.
आरोपी लगातार पेशी से गैर हाजिर रहता था. 2019 में कोर्ट ने आरोपी को उद्घोषित करार दिया था. पीओ सेल की टीम मंडी को आरोपी के सोलन के बरोटीवाला में मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर मोहिंद्र सैनी, दिनेश चौधरी, कांस्टेबल विवेक भंगालिया एवं रवि कुमार ने बरोटीवाला में दबिश देकर उसे धर दबोच लिया.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने की है. उन्होंने कहा कि आरोपी को सोलन के बरोटीवाला से पकड़ा गया है और कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले किया गया है. बता दें कि साल 2011 में पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत कनैड़ क्षेत्र से सेठी ने इंडिगो गाड़ी की चोरी की थी. इस गाड़ी को कुछ दिनों बाद सुंदरनगर पुलिस ने सोलन के अर्की में जंगल से बरामद किया था. बाद में चोर का पता लगने पर उसे सुंदरनगर लाया गया था. उसके बाद से आरोपी लगातार कोर्ट से गैरहाजिर रहता था, जिसके बाद कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया था.
ये भी पढ़ेंः सिरमौर में कोरोना के 3 नए मामले पॉजिटिव, 4 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे