ETV Bharat / city

पीओ सेल ने चेक बाउंस मामले में फरार अपराधी को दबोचा, किया पुलिस के हवाले - po cell mandi arrest fugitive criminal

मंडी पुलिस पीओ सेल टीम ने एक चेक बाउंस मामले में आरोपी को सोलन के सनावर से धर दबोचा है. पीओ सेल टीम ने अगली कार्रवाई के लिए आरोपी रौनिक आनंद को पुलिस थाना सरकाघाट के हवाले कर दिया है.

po cell mandi arrest fugitive criminal
po cell mandi arrest fugitive criminal
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 6:28 PM IST

सुंदरनगरः जिला मंडी के पीओ सेल टीम ने चेक बाउंस मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मंडी पुलिस पीओ सेल टीम ने सरकाघाट न्यायालय में विचाराधीन एक चेक बाउंस मामले में आरोपी को सोलन के सनावर से धर दबोचा है.

जानकारी के अनुसार आरोपी रौनिक आनंद निवासी टापरूबाईं, कुल्लू पर एनआई एक्ट की धारा 138 के अंतर्गत चेक बाउंस मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सरकाघाट के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था.

इस पर साल 2019 में न्यायालय ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था. पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था.

वहीं, पीओ सेल टीम मंडी को आरोपी की सोलन के सनावर में मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर पीओ सेल टीम मंडी के एएसआई ओमप्रकाश, एचएचसी मोहिंद्र सैनी, एचएचसी रवि कुमार और कांस्टेबल विवेक भंगालिया ने सनावर में दबिश देकर उसे धर दबोच लिया गया. पीओ सेल टीम ने अगली कार्रवाई के लिए आरोपी रौनिक आनंद को पुलिस थाना सरकाघाट के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना ने धर्मशाला से मैक्लोडगंज रोपवे के निर्माण कार्य पर लगाई ब्रेक, अब 2021 तक पूरा होगा काम

ये भी पढ़ें- बस किराया बढ़ाकर जनता के ऊपर डाला जा रहा है बोझ: विधायक सुंदर सिंह ठाकुर

सुंदरनगरः जिला मंडी के पीओ सेल टीम ने चेक बाउंस मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मंडी पुलिस पीओ सेल टीम ने सरकाघाट न्यायालय में विचाराधीन एक चेक बाउंस मामले में आरोपी को सोलन के सनावर से धर दबोचा है.

जानकारी के अनुसार आरोपी रौनिक आनंद निवासी टापरूबाईं, कुल्लू पर एनआई एक्ट की धारा 138 के अंतर्गत चेक बाउंस मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सरकाघाट के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था.

इस पर साल 2019 में न्यायालय ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था. पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था.

वहीं, पीओ सेल टीम मंडी को आरोपी की सोलन के सनावर में मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर पीओ सेल टीम मंडी के एएसआई ओमप्रकाश, एचएचसी मोहिंद्र सैनी, एचएचसी रवि कुमार और कांस्टेबल विवेक भंगालिया ने सनावर में दबिश देकर उसे धर दबोच लिया गया. पीओ सेल टीम ने अगली कार्रवाई के लिए आरोपी रौनिक आनंद को पुलिस थाना सरकाघाट के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना ने धर्मशाला से मैक्लोडगंज रोपवे के निर्माण कार्य पर लगाई ब्रेक, अब 2021 तक पूरा होगा काम

ये भी पढ़ें- बस किराया बढ़ाकर जनता के ऊपर डाला जा रहा है बोझ: विधायक सुंदर सिंह ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.