ETV Bharat / city

जयराम ठाकुर की धूम, सुजानपुर में धूमल के घर की बजाय मंडी से चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में चुनावी शंखनाद करने वाले हैं. लेकिन इस आगाज़ को लेकर प्रदेश में एक बार फिर जयराम ठाकुर बनाम प्रेम कुमार धूमल की चर्चा हो रही है. आखिर क्यों इन दो मुख्यमंत्रियों का जिक्र पीएम मोदी की रैली को लेकर हो रहा है, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

pm modi relly
pm modi relly
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 1:33 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 2:24 PM IST

शिमला : हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कभी भी तारीखों का ऐलान हो सकता है. जिसे देखते हुए हर दल ने तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में पीएम मोदी का हिमाचल दौरा भी लगभग फाइनल हो (PM Modi Himachal Visit) चुका है. लेकिन खबर है कि पीएम की रैली करवाने के मामले में भी जयराम ठाकुर एक बार फिर धूमल पर भारी (Jairam Thakur vs Prem kumar Dhumal) पड़े हैं.

सुजानपुर नहीं मंडी में पीएम की रैली- आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी की रैली सुजानपुर में प्रस्तावित थी. जहां पीएम मोदी को भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक रैली में शिरकत करना था. लेकिन बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है और अब ये कार्यक्रम मंडी में हो (PM Modi in Mandi) सकता है.

धूमल नहीं, जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में आएंगे पीएम- गौरतलब है कि सुजानपुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का क्षेत्र है. वो भले 2017 के चुनाव में सुजानपुर से हार गए हों लेकिन वो सुजानपुर (बमसन) और हमीरपुर का प्रतिनिधित्व विधानसभा से लेकर लोकसभा तक करते रहे हैं. इसी क्षेत्र से जीतकर वो दो बार सूबे के मुख्यमंत्री बने हैं. पीएम मोदी उसी सुजानपुर से 2022 विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने वाले थे लेकिन अब पीएम की पहली चुनावी रैली मंडी में हो सकती है. मंडी मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह क्षेत्र है.

पीएम मोदी का कार्यक्रम- गौरतलब है कि बीजेपी इस बार हिमाचल में सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है. जिसके लिए बीजेपी संगठन पार्टी के सबसे बड़े चेहरे के रूप में पीएम मोदी की ज्यादा से ज्यादा रैलियां प्रदेश में करवाना चाहता है. पीएम मोदी को चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बिलासपुर एम्स का भी उद्घाटन करना है, इस मौके पर पीएम बकायदा एक रैली को भी संबोधित करेंगे. फिलहाल बीजेपी का प्लान प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर पीएम मोदी की रैली करवाने का है.

मंडी क्यों, सुजानपुर क्यों नहीं- भले अभी पीएम के कार्यक्राम की आधिकारिक घोषणा होनी हो. लेकिन फिलहाल मंडी में पीएम की रैली तय मानी जा रही है. दरअसल विधानसभा सीटों के मामले में मंडी प्रदेश का दूसरा बड़ा जिला है. कांगड़ा में 15 तो मंडी जिले में 10 विधानसभा सीटें हैं. साल 2017 में बीजेपी ने मंडी की 10 में से 9 सीटें जीती थीं और फिर मंडी जिले की सराज सीट से 5वीं बार चुनाव जीतने वाले जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया था. वहीं दूसरी तरफ हमीरपुर जिले में 5 सीटें हैं, जिनमें से 3 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है और प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री का चेहरा रहते हुए हमीरपुर जिले की सुजानपुर सीट से चुनाव हार गए थे. ऐसे में बीजेपी को अगर मिशन रिपीट करना है तो कांगड़ा और मंडी में भी मिशन रिपीट करना होगा, जिसे देखते हुए पीएम मोदी की रैली मंडी में तय मानी जा रही है.

पीएम मोदी का हिमाचल दौरा सितंबर महीने में ही (PM Modi in Mandi) तय है. पीएम के कार्यक्रम की तारीखों का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि नवरात्र के दौरान पीएम मोदी का हिमाचल दौरा तय है और वो चुनावी शंखनाद मंडी से कर सकते हैं. प्रदेश में जयराम ठाकुर बनाम प्रेम कुमार धूमल (Jairam Thakur vs Prem kumar Dhumal) की चर्चा वादों, दावों और कार्यकाल को लेकर होती रहती है. ऐसे में एक बार फिर पीएम की रैली रैली के सुजानपुर नहीं बल्कि मंडी में होने की संभावनाओं ने जयराम बनाम धूमल की जंग को फिर से हवा दे दी है.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों से 2017 में धूमल का किया वादा भूले जयराम, क्या चुनावी साल में बिगड़ेगा बीजेपी का काम ?

शिमला : हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कभी भी तारीखों का ऐलान हो सकता है. जिसे देखते हुए हर दल ने तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में पीएम मोदी का हिमाचल दौरा भी लगभग फाइनल हो (PM Modi Himachal Visit) चुका है. लेकिन खबर है कि पीएम की रैली करवाने के मामले में भी जयराम ठाकुर एक बार फिर धूमल पर भारी (Jairam Thakur vs Prem kumar Dhumal) पड़े हैं.

सुजानपुर नहीं मंडी में पीएम की रैली- आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी की रैली सुजानपुर में प्रस्तावित थी. जहां पीएम मोदी को भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक रैली में शिरकत करना था. लेकिन बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है और अब ये कार्यक्रम मंडी में हो (PM Modi in Mandi) सकता है.

धूमल नहीं, जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में आएंगे पीएम- गौरतलब है कि सुजानपुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का क्षेत्र है. वो भले 2017 के चुनाव में सुजानपुर से हार गए हों लेकिन वो सुजानपुर (बमसन) और हमीरपुर का प्रतिनिधित्व विधानसभा से लेकर लोकसभा तक करते रहे हैं. इसी क्षेत्र से जीतकर वो दो बार सूबे के मुख्यमंत्री बने हैं. पीएम मोदी उसी सुजानपुर से 2022 विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने वाले थे लेकिन अब पीएम की पहली चुनावी रैली मंडी में हो सकती है. मंडी मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह क्षेत्र है.

पीएम मोदी का कार्यक्रम- गौरतलब है कि बीजेपी इस बार हिमाचल में सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है. जिसके लिए बीजेपी संगठन पार्टी के सबसे बड़े चेहरे के रूप में पीएम मोदी की ज्यादा से ज्यादा रैलियां प्रदेश में करवाना चाहता है. पीएम मोदी को चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बिलासपुर एम्स का भी उद्घाटन करना है, इस मौके पर पीएम बकायदा एक रैली को भी संबोधित करेंगे. फिलहाल बीजेपी का प्लान प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर पीएम मोदी की रैली करवाने का है.

मंडी क्यों, सुजानपुर क्यों नहीं- भले अभी पीएम के कार्यक्राम की आधिकारिक घोषणा होनी हो. लेकिन फिलहाल मंडी में पीएम की रैली तय मानी जा रही है. दरअसल विधानसभा सीटों के मामले में मंडी प्रदेश का दूसरा बड़ा जिला है. कांगड़ा में 15 तो मंडी जिले में 10 विधानसभा सीटें हैं. साल 2017 में बीजेपी ने मंडी की 10 में से 9 सीटें जीती थीं और फिर मंडी जिले की सराज सीट से 5वीं बार चुनाव जीतने वाले जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया था. वहीं दूसरी तरफ हमीरपुर जिले में 5 सीटें हैं, जिनमें से 3 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है और प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री का चेहरा रहते हुए हमीरपुर जिले की सुजानपुर सीट से चुनाव हार गए थे. ऐसे में बीजेपी को अगर मिशन रिपीट करना है तो कांगड़ा और मंडी में भी मिशन रिपीट करना होगा, जिसे देखते हुए पीएम मोदी की रैली मंडी में तय मानी जा रही है.

पीएम मोदी का हिमाचल दौरा सितंबर महीने में ही (PM Modi in Mandi) तय है. पीएम के कार्यक्रम की तारीखों का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि नवरात्र के दौरान पीएम मोदी का हिमाचल दौरा तय है और वो चुनावी शंखनाद मंडी से कर सकते हैं. प्रदेश में जयराम ठाकुर बनाम प्रेम कुमार धूमल (Jairam Thakur vs Prem kumar Dhumal) की चर्चा वादों, दावों और कार्यकाल को लेकर होती रहती है. ऐसे में एक बार फिर पीएम की रैली रैली के सुजानपुर नहीं बल्कि मंडी में होने की संभावनाओं ने जयराम बनाम धूमल की जंग को फिर से हवा दे दी है.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों से 2017 में धूमल का किया वादा भूले जयराम, क्या चुनावी साल में बिगड़ेगा बीजेपी का काम ?

Last Updated : Sep 7, 2022, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.