मंडी: जोगिंद्रनगर तहसील की भराड़ू पंचायत के गड़ूही गांव की विवाहिता ज्योति के लापता होने की पूरी सच्चाई सामने लाने और घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और भराड़ू पंचायत के ही भौरा गांव की एक 17 वर्षीय युवती की आत्महत्या प्रकरण की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा है. किसान सभा के बैनर तले सैकड़ों स्थानीय लोगों ने जोगिंद्रनगर में रोष रैली निकालकर, पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
क्या हैं मामले: जोगिंद्रनगर तहसील की भराड़ू पंचायत के गड़ूही गांव की ज्योति नाम की विवाहित महिला पिछले 18 दिन से घर से लापता है. पुलिस अभी तक युवती को खोज नहीं पाई है और ना ही इस घटनाक्रम की सच्चाई सामने ला पाई है. परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार 8 अगस्त को पति के साथ हुई कहासुनी के बाद शाम को उक्त महिला घर से अचानक कहीं चली गई और घर का पालतू कुत्ता भी उसके साथ चला गया.
5 दिन के बाद कुत्ता तो वापस लौट आया लेकिन ज्योति का कोई पता नहीं चला है. इस पूरे प्रकरण से क्षेत्र के लोग चिंतित हैं और इस घटना की पूरी सच्चाई जानना चाहते हैं. वहीं, इस घटनाक्रम के कुछ दिन बाद साथ लगते भौरा गांव में एक 17 वर्षीय युवती ने भी रहस्यमय परिस्थितियों में घर के कमरे में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में उतर प्रदेश का कोई तथाकथित युवक बार-बार युवती के नंबर पर फोन कर रहा था, जो नंबर परिजनों ने पुलिस को भी उपलब्ध करवाए हैं.
वहीं, इस मामले में हिमाचल किसान सभा राज्य उपाध्यक्ष कुशाल भारद्वाज ने कहा कि पुलिस जांच प्रक्रिया को तेज करे ताकि दोनों मामलों की सच्चाई का पता चल सके. उन्होंने कहा कि यदि 2 सप्ताह के भीतर दोनों युवतियों का पता नहीं चलता है, तो फिर वे प्रशासन के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें: कुल्लू मारपीट मामला: नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचे गोविंद सिंह ठाकुर, घायलों का जाना हाल
ये भी पढ़ें: President Ram Nath Kovind 17 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित