मंडी: जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव दीपक शर्मा ने सोमवार को अपने साथियों व स्थानीय जनता के साथ मिलकर तल्याहड़ से कोटली रोड पर सड़कों में पड़े गड्ढों को सीमेंट, रेत व बजरी से भरा.
दीपक शर्मा ने कहा की उन्होंने लोक निर्माण विभाग से इन गढ्ढों को भरने के लिए कई बार आग्रह किया था. 10 अक्टूबर तक विभाग ने गड्ढे भरने का उन्हें आश्वासन दिया था, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने आज दिन तक का कोई भी गड्ढा नहीं भरा.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव दीपक शर्मा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कार्यालय से बाहर आकर काम करने में कोई दिलचसपी नहीं ले रहे हैं. वो महज कागजों को काला करने में ही विकास समझ रहे हैं. दीपक शर्मा ने कहा की विभाग की अनदेखी करके उन्हें मजबूरन उन्हें अपने साथियों व स्थानीय जनता को साथ लेकर गड्ढे भरने का काम करना पड़ा.
दीपक शर्मा ने कहा की आज हालत ऐसे बन गए हैं कि सरकार ने कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को लगभग खत्म कर दिया है और लोगों से सिर्फ टैक्स वसूलने तक अपने को सीमित कर दिया है. जनता का सड़कों पर पड़े गड्ढों को स्वयं ठीक करना ना केवल विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाता है, बल्कि सरकार व विभाग के खिलाफ आक्रोश व असंतोष का भी संदेश देता है.
पिछले दिनों मंडी पठानकोट हाईवे पर पडे़ गड्ढों के कारण सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर मंडी पठानकोट हाईवे पर गड्ढों को भरकर लोक निर्माण विभाग को आईना दिखाया था.