करसोग: उपमंडल के तहत साहज पंचायत में चनयाणा के समीप पीडब्ल्यूडी के तहत माहोटा-बगशाड सड़क भारी बारिश की वजह से करीब 15 दिन पहले टूटी गई, जिस कारण यहां दो पंचायतों के लोगों को आधे रास्ते में ही बस से उतरने के बाद रोजना सामान के साथ करीब 10 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है.
माहोटा-बगशाड सड़क में तत्तापानी से कांडा तक रोजाना बस के तीन रूट हैं. इसमें पहला रूट तत्तापानी से कांडा तक सुबह 8 बजे का है. इसी तरह एक रूट दोपहर बाद 2 बजे और लास्ट रूट सांय 630 बजे तत्तापानी से कांडा के लिए है. इस रूट पर दी पंचायतों सांवीधार और बिंदला पंचायत के तहत तलेहन गांव की जनता रोजाना बसों में सफर करती है. दोनों ही पंचायतों की आबादी ढाई हजार के करीब है.
इस तरह तत्तापानी से कांडा और फिर वापस कांडा से तत्तापानी के लिए बस में भारी भीड़ रहती है. ऐसे में सड़क टूटने की वजह से आधे रास्ते से ही बस मुड़ने से आम लोगों पैदल ही घर तक जाना पड़ रहा है. इतना ही नहीं तत्तापानी सहित सुन्नी, शिमला और करसोग की ओर रोजाना काम से जाने वाले लोगों को भी बस पकड़ने के लिए चनयाणा पहुंचना पड़ रहा है, जिससे इन दिनों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कांडा तक बस न जाने से परेशान लोगों ने पीडब्ल्यूडी से प्राथमिकता के आधार पर रिटेनिंग वॉल का कार्य शुरू करने की मांग की है, ताकि जनता बस सुविधा का लाभ उठा सके. समाज सेवी संजय शर्मा का कहना है कि बरसात की वजह से चनयाणा में करीब 15 दिन पहले सड़क टूटी थी. जिस कारण एचआरटीसी की बस (HRTC bus) कांडा तक नहीं जा रही है. सवारियों को आधे रास्ते में ही उतरने के बाद पैदल जाना पड़ रहा है. उन्होंने विभाग से डंगा लगाए जाने की मांग की है, ताकि लोग पहले की तरह बस सुविधा का लाभ उठा सकें.
करसोग पीडब्ल्यूडी डिवीजन (Karsog PWD Division) के अधिशासी अभियंता अरविंद भारद्वाज (Executive Engineer Arvind Bhardwaj) का कहना है कि एसडीओ को डंगा लगाने के आदेश दिए गए थे. ये कार्य क्यों शुरू नहीं हुआ, इस बारे में रिपोर्ट ली जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को और अधिक परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसके लिए जल्द से जल्द रिटेनिंग वॉल का कार्य शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हादसों का रविवार! बजरी से भरा टिप्पर खाई में गिरा, दूसरे मामले में सेब से भरा ट्रक पलटा
ये भी पढ़ें: दियोटसिद्ध के चढ़ावे में गड़बड़! खंगाला सोने-चांदी का रिकॉर्ड, ट्रस्ट का क्लर्क सस्पेंड