ETV Bharat / city

मंडी में बर्फबारी और बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, बिजली...पानी...सड़क सेवा ठप

जिला मंडी के उपमंडल करसोग में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. क्षेत्र में बर्फबारी के कारण 23 सड़कें बंद होने पर इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही न होने से मंडी और करसोग सहित अन्य क्षेत्रों में सब्जियों और जरूरी खाद्य वस्तुओं की सप्लाई नहीं हो सकी. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 5:52 PM IST

people face problem due to snowfall in mandi
डिजाइन फोटो

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बुधवार को बर्फबारी के कारण मंडी रूट पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही, जबकि शिमला के लिए बसंतपुर से वाया धामी होकर बस को भेजा गया.

क्षेत्र में बर्फबारी के कारण 23 सड़कें बंद होने पर इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही न होने से मंडी और करसोग सहित अन्य क्षेत्रों में सब्जियों और जरूरी खाद्य वस्तुओं की सप्लाई नहीं हो सकी. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

बर्फबारी से करसोग क्षेत्र में 235 फीडरों में बिजलीं आपूर्ति ठप रही. ऐसे में फीडरों से बिजलीं आपूर्ति होने वाले क्षेत्रों में लोगों को परेशानी से जूझना पड़ा . करसोग में कुल 401 फीडर हैं, जिसमें चुराग114, निहारी 40, छतरी 34 व रोहांडा में 47 फीडर बंद पड़े हुए हैं.

इन रूटों पर नहीं चली बसें
बर्फबारी से जिला मुख्यालय मड़ी पुरी तरह से कट गया है और शिमला को जाने वाली बसों को वाया धामी होकर भेजा जा रहा है. करसोग के संयाज, पोखी, छतरी, शाहौट, शंकर देहरा, पुनी, खुनयड़ी, मेंडी, संरही, सरंचा, काहनू, शलाना, दरल, रोहाड़ी, नागला कोट, बन्दली, निहरी,बंजार,थुनाग, आनी, मुणडू, महावन, सोमाकोठी, चामुणड रुटों पर बसों की आवाजाही ठप रही. इसके अलावा बर्फबारी से आईपीएच विभाग की करीब 26 स्कीमें बंद हो गई हैं, जिससे लोगों को पानी की समस्यां से जूझना पड़ रहा है.

वीडियो

बिजलीं बोर्ड करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता बीएल कौंडल ने बताया कि क्षेत्र में बिजलीं व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभाग के कर्मचारी जुटे हुए हैं. वहीं, अड्डा प्रभारी चुडामनीं ने बताया की लोक निर्माण विभाग द्वारा जैसी ही सड़कें खोल दी जाएगी, वैसे ही क्षेत्र में सड़कों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.

पीडब्ल्यूडी करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता मान सिंह ने बताया कि बर्फबारी रुकते ही मार्गों को खोलने का कार्य शुरू किया जाएगा. इसके लिए विभाग सहित ठेकेदारों की कुल नौ जेसीबी मशीन पहले ही तैयार रखी गई हैं. उन्होंने कहा की फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.

आईपीएच अधिशाषी अभियंता अशौक भुपल ने बताया की सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई है, ताकि इन लाइनों को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके.
एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दो दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे 23 रूरल रोड बंद पड़े हुए हैं. इसके अलावा 401 में से 245 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर बंद और कई क्षेत्रों में बिजलीं आपूर्ति प्रभावित हुई है

स्थानीय निवासी ने बताया कि हिमपात की वजह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही न होने से उनको कही भी आने- जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बुधवार को बर्फबारी के कारण मंडी रूट पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही, जबकि शिमला के लिए बसंतपुर से वाया धामी होकर बस को भेजा गया.

क्षेत्र में बर्फबारी के कारण 23 सड़कें बंद होने पर इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही न होने से मंडी और करसोग सहित अन्य क्षेत्रों में सब्जियों और जरूरी खाद्य वस्तुओं की सप्लाई नहीं हो सकी. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

बर्फबारी से करसोग क्षेत्र में 235 फीडरों में बिजलीं आपूर्ति ठप रही. ऐसे में फीडरों से बिजलीं आपूर्ति होने वाले क्षेत्रों में लोगों को परेशानी से जूझना पड़ा . करसोग में कुल 401 फीडर हैं, जिसमें चुराग114, निहारी 40, छतरी 34 व रोहांडा में 47 फीडर बंद पड़े हुए हैं.

इन रूटों पर नहीं चली बसें
बर्फबारी से जिला मुख्यालय मड़ी पुरी तरह से कट गया है और शिमला को जाने वाली बसों को वाया धामी होकर भेजा जा रहा है. करसोग के संयाज, पोखी, छतरी, शाहौट, शंकर देहरा, पुनी, खुनयड़ी, मेंडी, संरही, सरंचा, काहनू, शलाना, दरल, रोहाड़ी, नागला कोट, बन्दली, निहरी,बंजार,थुनाग, आनी, मुणडू, महावन, सोमाकोठी, चामुणड रुटों पर बसों की आवाजाही ठप रही. इसके अलावा बर्फबारी से आईपीएच विभाग की करीब 26 स्कीमें बंद हो गई हैं, जिससे लोगों को पानी की समस्यां से जूझना पड़ रहा है.

वीडियो

बिजलीं बोर्ड करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता बीएल कौंडल ने बताया कि क्षेत्र में बिजलीं व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभाग के कर्मचारी जुटे हुए हैं. वहीं, अड्डा प्रभारी चुडामनीं ने बताया की लोक निर्माण विभाग द्वारा जैसी ही सड़कें खोल दी जाएगी, वैसे ही क्षेत्र में सड़कों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.

पीडब्ल्यूडी करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता मान सिंह ने बताया कि बर्फबारी रुकते ही मार्गों को खोलने का कार्य शुरू किया जाएगा. इसके लिए विभाग सहित ठेकेदारों की कुल नौ जेसीबी मशीन पहले ही तैयार रखी गई हैं. उन्होंने कहा की फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.

आईपीएच अधिशाषी अभियंता अशौक भुपल ने बताया की सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई है, ताकि इन लाइनों को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके.
एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दो दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे 23 रूरल रोड बंद पड़े हुए हैं. इसके अलावा 401 में से 245 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर बंद और कई क्षेत्रों में बिजलीं आपूर्ति प्रभावित हुई है

स्थानीय निवासी ने बताया कि हिमपात की वजह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही न होने से उनको कही भी आने- जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:दो दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी जारी है। इससे 23 रूरल रोड बन्द पड़े हैं। इसके अतिरिक्त 401 में से 245 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर बन्द है। इस कारण कई क्षेत्रों में बिजलीं आपूर्ति प्रभावित हुई है। इसके अलावा पानी की 26 स्कीमें भी प्रभावित हुई है। करसोग मंडी सड़क मार्ग बिल्कुल बन्द है। अगर मौसम ने साथ दिया तो इसे खोलने में 12 घन्टे का समय लगेगा।
Body:

करसोग,
करसोग में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रात से रुक रुक कर हो रही बर्फबारी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बुधवार को बर्फवारी के कारण मंडी रूट पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही, जबकि शिमला के लिए बसन्तपुर से वाया धामी होकर बसें भेजी गई। मंडी रुट पर चलने वाली सभी बसें देर रात से करसोग बस स्टैंड पर खड़ी रही। पीडब्ल्यूडी की 23 सड़कें बर्फबारी से बंद हो गई है। यही नहीं कई क्षेत्रों में बिजलीं की आपूर्ति भी प्रभावित हुई। जिस कारण कड़ाके की पड़ रही ठंठ में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करसोग में बर्फबारी से बिजलीं के 235 फीडर ठप पड़े हैं। करसोग के निचले क्षेत्रों में हो रही बारिश और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से करसोग के बाजार में सुनसान नजर आए। ठंड और सड़कें बन्द होने से लोग घरोँ में ही दुबके रहे।

पीडब्ल्यूडी की 23 सड़कें बन्द:
करसोग में बर्फबारी से पीडब्ल्यूडी विभाग की 23 सड़कें बन्द है। इन सभी सड़क मार्गों पर मंगलवार देर रात से वाहनों को आवाजाही ठप है। ऐसे में घरों से लोग जरूरी काम के लिए भी निकल सके। मंडी की और से करसोग सहित अन्य क्षेत्रों कोई वाहन नहीं आने से सब्जियों सहित जरूरी खाद्य वस्तुओं की सप्लाई भी नहीं हो सकी। ऐसे में आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई है। पीडब्ल्यूडी करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता मान सिंह का कहना है कि बर्फबारी रुकते ही सड़क मार्गों को खोलने का कार्य तुरन्त प्रभाव से शुरू किया जाएगा। इसके लिए विभाग सहित ठेकेदारों की कुल 9 जेसीबी मशीन पहले ही तैयार रखी गई है। उन्होंने कहा की फील्ड अधिकारियों और कर्मचारोयों को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

बिजलीं बोर्ड के 235 फीडर ठप:
करसोग में सड़क मार्ग बंद होने से पहले ही परेशान लोगों की दिक्कतें बिजलीं कट के कारण और बढ़ गई है। बर्फबारी से करसोग क्षेत्र में 235 फीडरों में बिजलीं आपूर्ति ठप रही। ऐसे में इन फीडरों से बिजलीं आपूर्ति होने वाले क्षेत्रों में लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं। करसोग में कुल 401 फीडर हैं। इसमें चुराग 114, निहारी 40, छतरी 34 व रोहांडा में 47 फीडर बन्द पड़ने से लोग ठंठ में ठिठुरने को मजबूर है। बिजलीं बोर्ड करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता बीएल कौंडल का कहना है कि कर्मचारी बिजलीं आपूर्ति बहाल करने में जुटे हैं।

इन रूटों पर नहीं चली बसें:
करसोग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण कई रूटों पर बसों के पहिये थम गए हैं। जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बर्फबारी से जिला मुंख्यालय मड़ी पुरी तरह से कट गया, वही शिमला को वाया धामी हो कर बसें भेजे जा रही है। करसोग के संयाज, पोखी, छतरी ,शाहौट, शंकर देहरा, पुनी, खुनयड़ी,मेंडी,संरही, सरंचा,काहनू,शलाना,दरल,रोहाड़ी,नागला कोट, बन्दली,निहरी,वंजार,थुनाग,आनी,मुणडू,महावन,सोमाकोठी,चामुण़डा रुट पर बसे नहीं चली। अड़ा प्रभारी चुडामनीं ने बताया की जैसे ही सड़के खुलेगी बसें चला दी जायेगी।

आईपीएच विभाग 26 स्कीमें बन्द:

बर्फबारी से आईपीएच विभाग की करीव 26 स्कीमें बन्द हो है। जिससे लोगों को पानी की समस्यां से भी जुंझना पड़ रहा ह्रै अधिशाषी अभियन्तां अशौक भुपल ने बताया की सभी कर्मचारियोंकी छुट्टियां रद्द की गई है, ताकि इन लाईनों को जल्द बहाल किया जा सके।

नहीं जा सकी मंडी: शगुन
करसोग की शगुन का कहना है कि जरूरी काम से मंडी जाना था, लेकिन रात से हो रही बर्फबारी के कारण बस नहीं चल रही है। जिस कारण मंडी नहीं जा सकी।

Conclusion:एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि दो दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी जारी है। इससे 23 रूरल रोड बन्द पड़े हैं। इसके अतिरिक्त 401 में से 245 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर बन्द है। इस कारण कई क्षेत्रों में बिजलीं आपूर्ति प्रभावित हुई है। इसके अलावा पानी की 26 स्कीमें भी प्रभावित हुई है। करसोग मंडी सड़क मार्ग बिल्कुल बन्द है। अगर मौसम ने साथ दिया तो इसे खोलने में 12 घन्टे का समय लगेगा।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.