ETV Bharat / city

गोहर में प्रधान पर मनरेगा में धांधली के आरोप, लोगों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

खारसी पंचायत प्रधान पर मनरेगा के अंतर्गत विकास कार्य में धांधली करने के गंभीर आरोप लगे हैं. मामला जिला मंडी के विकास खंड गोहर की खारसी ग्राम पंचायत के थाची गांव का है.

people complaint against panchayat Pradhan allegations for rigging of MGNREGA work in Gohar
फोटो
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 5:56 PM IST

गोहर/मंडीः खारसी पंचायत प्रधान पर मनरेगा के अंतर्गत विकास कार्य में धांधली करने के गंभीर आरोप लगे हैं. मामला जिला मंडी के विकास खंड गोहर की खारसी ग्राम पंचायत के थाची गांव का है.

मामले में थाची गांव के शिकायतकर्ता खुल्लु राम ने एसडीएम गोहर को शिकायत देकर भवानीपुर से थाची तक सिंचाई कूहल के निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग की गई है.

उक्त निर्माण कार्य पर लगे मजदूरों के साथ प्रधान की शिकायत करने आए शिकायतकर्ता खुल्लु राम ने आरोप लगाया है कि वर्तमान प्रधान ने भवानीपुर से थाची पक्की कुहल निर्माण कार्य के दौरान वर्ष 2019 में अगस्त, सितम्बर और अक्तूबर माह के मस्ट्रोल में पांच लोगों को मनरेगा मजदूर दर्शाकर उनकी फर्जी हाजरी लगाकर और उनसे सांठगांठ कर मजदूरी की राशी उनके खाते में डाल दी. इससे बिना मेहनत मजदूरी के लोगों के खातों में पैसा जमा करने से सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा प्रधान ने कुहल निर्माण कार्य में सीमेंट के 80 बैग में से केवल 27 बैग ही लगाए गए हैं. शिकायतकर्ता ने कहा है कि प्रधान की ओर से की गई धांधलियों के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत हैं.

उन्होंने कहा कि उक्त निर्माण कार्य के दौरान पूरे बैच में काम करने वाले मनरेगा मजदूरों ने मस्ट्रोलों में बिना दिहाड़ी लगाए लोगों के दर्ज नामों के संदर्भ में शपथ पत्र दे दिए हैं. इसके अलावा काम पर लगे मिस्त्री और मजदूरों ने निर्माण पर लगाए गए कम सीमेंट से सबंधित एफिडेविट भी सौंपा है.

शिकायतकर्ता ने एसडीएम गोहर से पंचायत प्रधान की ओर से बरती गई अनियमितताओं की जांच करवाकर कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि शिकायत करने पर प्रधान की ओर से उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है.

वहीं, एसडीएम गोहर अनिल कुमार भारद्वाज ने कहा कि कार्यालय में ग्राम पंचायत खारसी के प्रधान के खिलाफ कुहल निर्माण कार्य से सबंधित शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच के आदेश दिए जा रहे हैं.

गोहर/मंडीः खारसी पंचायत प्रधान पर मनरेगा के अंतर्गत विकास कार्य में धांधली करने के गंभीर आरोप लगे हैं. मामला जिला मंडी के विकास खंड गोहर की खारसी ग्राम पंचायत के थाची गांव का है.

मामले में थाची गांव के शिकायतकर्ता खुल्लु राम ने एसडीएम गोहर को शिकायत देकर भवानीपुर से थाची तक सिंचाई कूहल के निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग की गई है.

उक्त निर्माण कार्य पर लगे मजदूरों के साथ प्रधान की शिकायत करने आए शिकायतकर्ता खुल्लु राम ने आरोप लगाया है कि वर्तमान प्रधान ने भवानीपुर से थाची पक्की कुहल निर्माण कार्य के दौरान वर्ष 2019 में अगस्त, सितम्बर और अक्तूबर माह के मस्ट्रोल में पांच लोगों को मनरेगा मजदूर दर्शाकर उनकी फर्जी हाजरी लगाकर और उनसे सांठगांठ कर मजदूरी की राशी उनके खाते में डाल दी. इससे बिना मेहनत मजदूरी के लोगों के खातों में पैसा जमा करने से सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा प्रधान ने कुहल निर्माण कार्य में सीमेंट के 80 बैग में से केवल 27 बैग ही लगाए गए हैं. शिकायतकर्ता ने कहा है कि प्रधान की ओर से की गई धांधलियों के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत हैं.

उन्होंने कहा कि उक्त निर्माण कार्य के दौरान पूरे बैच में काम करने वाले मनरेगा मजदूरों ने मस्ट्रोलों में बिना दिहाड़ी लगाए लोगों के दर्ज नामों के संदर्भ में शपथ पत्र दे दिए हैं. इसके अलावा काम पर लगे मिस्त्री और मजदूरों ने निर्माण पर लगाए गए कम सीमेंट से सबंधित एफिडेविट भी सौंपा है.

शिकायतकर्ता ने एसडीएम गोहर से पंचायत प्रधान की ओर से बरती गई अनियमितताओं की जांच करवाकर कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि शिकायत करने पर प्रधान की ओर से उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है.

वहीं, एसडीएम गोहर अनिल कुमार भारद्वाज ने कहा कि कार्यालय में ग्राम पंचायत खारसी के प्रधान के खिलाफ कुहल निर्माण कार्य से सबंधित शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच के आदेश दिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.