मंडीः कीरतपुर नेरचौक फोरलेन सड़क निर्माण कर रही सीगल इंडिया लिमिटेड कंपनी में बाहरी राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों, कर्मचारियों, अधिकारियों सहित काम में मशीनें, गाड़ियां लगी हुई हैं, लेकिन पुलिस के पास उक्त लोगों के बारे में कोई भी लिखित रूप से जानकारी नहीं है. इसके अलावा न ही पुलिस थाना में इन लोगों का पंजीकरण किया गया है और न ही कोई रिकॉर्ड तैयार किया गया है.
जिसको लेकर फोरलेन विस्थापित एवं प्रभावित समिति ने एसपी मंडी को शिकायत सौंपी है. समिति के अध्यक्ष मदनलाल ने बताया कि समिति ने एसपी मंडी से शिकायत कर आग्रह किया है कि सुंदरनगर में लगी सीगल इंडिया लिमिटेड कंपनी, जिसमें कि बाहरी राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों, कर्मचारियों, अधिकारियों के रूप में काम कर रहे हैं उनकी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएं.
उन्होंने बताया कि इस तरह के दस्तावेजों की तैयारी पहले भी पुलिस विभाग में उपमंडल अधिकारी, पुलिस, श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट व प्रभारी थाना स्वारघाट की ओर से उपलब्ध करवाई गई है, लेकिन सुंदरनगर पुलिस ने अधूरी जानकारी दी है. जिस पर दोनों अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाएं.
गौरतलब है कि दो फरवरी को तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के उपमंडल अधिकारी, पुलिस प्रभारी थाना सुंदरनगर से नाम पते मोबाइल नंबर और सड़क निर्माण में लगी सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर व जिस रजिस्टर में इन्हें दर्ज किया है. उस दर्ज रजिस्टर के पृष्ठों की फोटो कॉपी की समिति ने मांगा था, लेकिन उपरोक्त अधिकारियों ने यह जानकारी देने से साफ मना कर दिया था, जबकि बाहरी राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों कर्मचारियों, अधिकारियों का राज्य के जिलों के लोकल पुलिस थानों में पंजीकृत होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ेंः विकास के दावों पर सवाल, सड़क सुविधा के अभाव में अस्पताल पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग ने तोड़ा दम