करसोगः उपमंडल करसोग में इस बार भी वाहन मालिकों को घरद्वार पर ही पासिंग और ड्राइविंग की सुविधा मिलेगी. इसके लिए तीन दिन तय किए गए हैं. एमवीआई के मुताबिक 18 से 20 नवंबर पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे. इसमें पहले दिन बुधवार को वाहनों की पासिंग होगी. 19 और 20 नवम्बर को लाइसेंस जारी किए जाएंगे.
इसके लिए चिंडी में ही लर्निंग वालों का ट्रायल लिया जाएगा. वाहनों मालिकों की सुविधा के लिए एसडीएम कार्यालय से टोकन नंबर जारी किए गए हैं. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए प्रति दिन 120 वाहन मालिकों को टोकन जारी किए गए हैं. इसमें टू व्हीलर सहित फोर व्हीलर और हेवी व्हीकल शामिल हैं. प्रदेश में अभी कोरोना संकट टला नहीं है. इसको देखते हुए पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए आने वाले लोगों को सरकार की एडवाइजरी को पूरी पालना करनी होगी.
वाहनों को ऑन द स्पॉट करना होगा सेनिटाइज
कोरोना संकट को देखते हुए पासिंग के दौरान वाहन मालिकों या फिर चालकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. पासिंग से पहले वाहनों को ऑन द स्पॉट सेनिटाइज करना होगा. इसकी जिम्मेवारी वाहन के साथ आने वाले मालिक या फिर चालक की होगी.
इसके बाद ही एमवीआई वाहनों की जांच करेगा और फिटनेस सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा. सेनिटाइज न होने पर ऐसे वाहनों की जांच नहीं की जाएगी. यही नहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पासिंग के दौरान वाहन मालिकों की सरकार की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी की भी पालना करनी होगी.
एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उपमंडल करसोग में 18 नवम्बर को वाहनों की पासिंग होगी. इसके बाद 19 और 20 नवम्बर को लाइसेंस की तारीख तय की गई है. इन दोनों ही दिनों में लर्निंग लाइसेंस वालों के ट्रायल लिए जाएंगे, जो तय स्थान चिंडी में होंगे.
ये भी पढे़ं- हिमाचल में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, बैठक कर तैयार की रणनीति