करसोग: उपमंडल करसोग के तहत उप तहसील पांगना में कई गांव के किसानों को अब कृषि की अच्छी पैदावार लेने के लिए बारिश पर निर्भर नहीं रहना होगा. यहां जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को 1.23 करोड़ की पंज्यानू से छंडयारा उठाऊ सिंचाई योजना को जनता के लिए समर्पित किया है. इस योजना से सुई कुफरीधार के पांच गांव पज्यानू, छंडयारा, थाच, भगान व करसाना के किसानों को अब सिंचाई की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है.
इस सिंचाई योजना का शिलान्यास जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Panjyanu to Chhandyara Lift Irrigation Scheme) ने मई 2019 में किया था. जनता को समर्पित होने से अब इस योजना से 54 हेक्टेयर में हर खेत में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. ऐसे में बारिश न होने पर किसान फसलों में पानी लगा सकते हैं. जिससे सूखा पड़ने की स्थिति में भी अनाज का उत्पादन नहीं घटेगा और किसानों को नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा. इससे पहले किसानों को सूखा पड़ने की स्थिति में भारी नुकसान उठाना पड़ता था. इस बार भी रबी सीजन में लंबे सूखे की वजह से फाइलें खेतों में ही मुरझा गई थी. जिस कारण किसान फसलों पर आई लागत तक भी निकाल पाए थे. ऐसे में ये सिंचाई योजना कृषि सेक्टर के लिए वरदान साबित हो सकती है. इसके लिए स्थानीय जनता ने सरकार का आभार प्रकट किया है.
इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार (Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur in Karsog) उपमंडल करसोग के तहत सेब बाहुल्य क्षेत्रों के लिए भी 100 करोड़ की एक और उठाऊ सिंचाई योजना तैयार कर रही है. इस योजना से 18 पंचायतों के कई गांव में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. इस अवसर पर स्थानीय विधायक हीरालाल सहित जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता रजत शर्मा उपस्थित थे. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों की मेहनत से 1.23 करोड़ की पंज्यानू से छंडयारा उठाऊ सिंचाई योजना तय समय में बनकर तैयार हुई है. इससे सैकड़ों किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए उन्होंने स्थानीय विधायक हीरालाल सहित जनता को बधाई दी है.
ये भी पढे़ं- एक ओर कर्ज लेने वाली जयराम सरकार दूसरी ओर Good governance वाली दिल्ली सरकार: पंकज पंडित