मंडी: जिला रेडक्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) मंडी के सचिव ओपी भाटिया भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की नेशनल मैनेजिंग बॉडी (National Managing Body of Red Cross Society) में चुने गए हैं. यह उपलब्धि प्राप्त कर उन्होंने मैनेजिंग बॉडी के इतिहास में हिमाचल के पहले सदस्य होने का गौरव पाया है. वे नेशनल मैनेजिंग बॉडी के चुनाव के सिलसिले में फिलहाल नई दिल्ली में हैं. नई कार्यकारणी 15 अक्टूबर से प्रभावी होगी. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की 18 सदस्यों की नेशनल मैनेजिंग बॉडी में 12 सदस्य देश की विभिन्न शाखाओं के सदस्यों में से चुने जाते हैं, जबकि 6 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं.
ओपी भाटिया ने कहा कि वे रेडक्रॉस की नेशनल मैनेजिंग बॉडी के सदस्य बनने और हिमाचल के प्रतिनिधित्व का मौका मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. नेशनल मैनेजिंग बॉडी में प्रदेश के मुद्दों को रखने का सुअवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब तक के 33 वर्षों के के अपने सेवाकाल में वे रेडक्रॉस के माध्यम से लगातार जरूरतमंदों-गरीबों की सेवा में तत्पर रहे हैं. आगे भी इस दिशा में पूरे समर्पण से काम करते रहेंगे.
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी मंडी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस उपलब्धि के लिए ओपी भाटिया को बधाई देते हुए आशा जताई कि वे हिमाचल से जुड़े मुद्दों को नेशनल मैनेजिंग बॉडी की बैठकों में पूरी मजबूती से रखेंगे और समाधान के लिए प्रयास करते रहेंगे. ओपी भाटिया मंडी जिले के पधर उपमंडल के साहल गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी मंडी के सचिव के पद पर हैं.
ये भी पढ़ें: Fake Degree Scam: मगध यूनिवर्सिटी से जुड़ा फर्जी डिग्रियों का मामला, 3 साल बाद अब चार्जशीट की तैयारी
बता दें कि भारत के राष्ट्रपति भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) के अध्यक्ष होते हैं, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इसके अध्यक्ष होते हैं. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देशभर में अपनी शाखाओं के जरिए आपदा, आपातकाल के समय राहत प्रदान करने और कमजोर लोगों और समुदायों के स्वास्थ्य और देखभाल का काम करती है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: बिहार से फर्जी डिग्री लेकर पाई सरकारी नौकरी, सभी दोषियों की होगी बर्खास्तगी