ETV Bharat / city

राह चलते व्यक्ति को बाइक सवार ने कुचला, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम - bike accident in dharampur

धर्मपुर में एक बाइक सवार ने राह चलते व्यक्ति को टक्कर मार दी. घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद व्यक्ति को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया, लेकिन व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. डीएसपी सरकाघाट ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

dharampur bike hit person
dharampur bike hit person
author img

By

Published : May 18, 2020, 6:05 PM IST

मंडी/धर्मपुरः जिला मंडी के धर्मपुर में एक बाईक सवार ने राह चलते व्यक्ति को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. इस हादसे में व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद व्यक्ति को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया, लेकिन व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार उपमंडल धर्मपुर की बहरी पंचायत के थाती गांव के एक व्यक्ति अच्छर सिंह रविवार रात बहरी-तनेहड़ मार्ग से अपने अन्य दोस्त रमन कुमार के साथ रिशतेदारों के घर से वापस लौट रहा था. इस दौरान एक बाइक सवार ने व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी.

जिससे अच्छर सिंह व बाइक सवार रणवीर पुत्र रूपलाल दोनों सड़क पर गिर गए. अच्छर सिंह को इससे काफी चोटें आईं. व्यक्ति को तुरंत सिविल अस्पताल धर्मपुर ले जाया गया. पुलिस को भी इसके बारे में सूचित कर दिया गया.

धर्मपुर सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अच्छर सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया, लेकिन अच्छर सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

एएसआई हेमराज के नेतृत्व में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस थाना धर्मपुर में बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 4.0 में आंशिक छूट पर CM जयराम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होने की संभावना कम

मंडी/धर्मपुरः जिला मंडी के धर्मपुर में एक बाईक सवार ने राह चलते व्यक्ति को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. इस हादसे में व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद व्यक्ति को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया, लेकिन व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार उपमंडल धर्मपुर की बहरी पंचायत के थाती गांव के एक व्यक्ति अच्छर सिंह रविवार रात बहरी-तनेहड़ मार्ग से अपने अन्य दोस्त रमन कुमार के साथ रिशतेदारों के घर से वापस लौट रहा था. इस दौरान एक बाइक सवार ने व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी.

जिससे अच्छर सिंह व बाइक सवार रणवीर पुत्र रूपलाल दोनों सड़क पर गिर गए. अच्छर सिंह को इससे काफी चोटें आईं. व्यक्ति को तुरंत सिविल अस्पताल धर्मपुर ले जाया गया. पुलिस को भी इसके बारे में सूचित कर दिया गया.

धर्मपुर सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अच्छर सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया, लेकिन अच्छर सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

एएसआई हेमराज के नेतृत्व में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस थाना धर्मपुर में बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 4.0 में आंशिक छूट पर CM जयराम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होने की संभावना कम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.