धर्मपुर/मंडी: चोलथरा पंचायत के हयोड- मोड़ पर देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 46 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान संतोष कुमार पुत्र जैशिराम गांव रसैन पंचायत बसंतपुर तहसील सरकाघाट के रूप में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवाहदेवी-सरकाघाट सड़क पर हयोड मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई. मृतक संतोष कुमार पूर्व सैनिक का बेटा था और निजी टैक्सी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. डीएसपी चंदरपाल सिंह ने घटना मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
ग्रेयोह गांव के प्रीतम चंद पुत्र चमनलाल ने बताया कि शुक्रवार की रात जब वह अपनी निजी गाड़ी में हमीरपुर से अपने घर जा रहा था, तो उसने हयोड मोड़ के पास नीचे एक मारुति सुजुकी 800 कार को दुर्घटना ग्रस्त हुए देखा.
इसके बाद वह दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति को कार के नीचे दबे हुए देखा. उसने तत्काल पंचायत प्रधान चोलथरा पवन ठाकुर को फोन पर दुर्घटना की सूचना दी और प्रधान ने मौके पर पहुंच कर दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला, लेकिन व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. इसके बाद पंचायत प्रधान ने सरकाघाट पुलिस को घटना के बारे सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थान पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.