शिमला: प्रदेश में अनलॉक 1 खुलते ही सड़क दुघर्टना की खबर शुरू हो गई है. सोमवार शाम ठियोग में भी एक ऐसी घटना सामने आई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. ठियोग के केलवी पंचायत में रात 10 बजे एक सड़क हादसा हो गया. गाड़ी में पांच व्यक्ति सवार थे. गाड़ी में बैठे चार व्यक्ति घायल हो गए और एक व्यक्ति की पीजीआई ले जाते हुए मौत हो गई.
गाड़ी सड़क से 20 मीटर नीचे लुढ़की लेकिन कई बार पलटे खाने के बाद गाड़ी को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ. गनीमत ये रही कि गाड़ी साथ लगते घर के ऊपर नहीं गिरी जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था. गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने गाड़ी में बैठी सवारियों को घर से बाहर निकाला जिसके बाद उन्हें ठियोग के अस्पताल भेज दिया गया.
अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं, तीन लोगों को शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया. वहीं, एक व्यक्ति की स्थिति नाजुक होने की वजह से उसे पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया. व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने घटना का मामला दर्ज किया है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर के धारली में वास करते हैं 'गुप्त अमरनाथ', जानिए इतिहास
ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग की सख्ती, उपनिदेशकों की मंजूरी के बाद ही ले सकेंगे फीस