मंडी: मंडी जिले के अंतर्गत करसोग उपमंडल में छात्र पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता की भी अलख जगा रहे हैं. यहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगना (Government Senior Secondary School Pangana Mandi) में संपन्न हुए अंडर-19 टूर्नामेंट के बाद स्कूल में इधर उधर फैली गंदगी को हटाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय कैंप आयोजित किया गया. जिसमें छात्रों ने स्कूल परिसर सहित आसपास फैले कूड़े कचरे को ठिकाने लगाकर समाज में स्वछता का संदेश दिया.
बड़ी बात ये है की छुट्टियां पड़ने से स्कूल बंद हैं, इसके बाद भी छात्रों ने सफाई के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए कूड़े कचरे को एक स्थान पर एकत्रित करके नष्ट किया. जिसमें सभी छात्रों ने अपना पूरा सहयोग दिया. राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रोग्राम ऑफिसर एंव हिंदी प्रवक्ता डोलमा शर्मा व राजनैतिक शास्त्र के प्रवक्ता ललित कुमार ने बताया कि स्वयंसेवियों ने एक दिवसीय कैंप में हिस्सा लेकर सराहनीय कार्य किया है. यही नहीं स्वयंसेवियों ने अलग-अलग समूह बनाकर टूर्नामेंट के दौरान अव्यवस्थित हुए सामान को भी व्यवस्थित तरीके से रखा. ऐसे में छात्रों ने सफाई अभियान में भाग लेकर स्कूल का गौरव बढ़ाया है.
उप-प्रधानचार्य डोलमा शर्मा ने शिविर में अनुशासन, स्वच्छता व सहभागिता के लिए छात्रों की पीठ थपथपाई है. उन्होंने छात्रों को नशे जैसी बुराई से दूर रहकर स्वास्थ समाज के निर्माण को अपना योगदान देने की भी अपील की है. इस दौरान सभी स्टाफ के सदस्यों ने भी छात्रों के कार्यों की सराहना करते हुए साफ सफाई में सहयोग देने पर आभार जताया है.