मंडीः जिला मंडी में न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एसडीएम निवेदिता नेगी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा. न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ का कहना है कि वह पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कई दिनों से संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार का उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है.
कर्मचारी महासंघ का कहना है कि चुने हुए विधायक और सांसद उनकी मांगों पर गौर नहीं करते हैं, तो आने वाले चुनावों में उन्हें इसका जवाब जनता की ओर से दिया जाएगा. इस दौरान एनपीएस कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि नई पेंशन योजना से कर्मचारियों का पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक शोषण हो रहा है.
उन्होंने कहा कि पेंशन के मुद्दे पर जब सांसद और विधायक असहज महसूस कर सकते हैं, तो हमें 30 से 35 वर्षों तक सेवाएं देने के बाद पेंशन से क्यों वंचित किया जा रहा है. इसको लेकर न्यू पेंशन कर्मचारियों में रोष है. उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ प्रधानमंत्री से आग्रह करता है कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हस्त लिखित दस्तावेज में किए गए वादे के अनुसार जल्द से जल्द राज्य स्तरीय कमेटी का गठन करें. इसके अलावा केंद्र सरकार की 2009 की अधिसूचना के अनुसार दिव्यांग व दिवंगत होने पर राज्य कर्मचारियों के परिवारों को पुरानी पेंशन प्रदान करें.
इस दौरान न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ने सरकार को चेताया कि सरकार पुरानी पेंशन को बहाल नहीं करती है तो न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मंडी से शिमला तक पैदल यात्रा करेंगे. इसके बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो आने वाले समय में न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की होगी.
ये भी पढ़ें: मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, IGMC में हुई जांच